गावां बाजार के गलियों में देर रात तक दिखा आवारा कुत्तों का आंतक
रिपोर्ट शुभम कुमार
गावां, गिरीडीह :- गावां बाजार में आवारा कुत्तों के हमला करने की शिकायते थमने का नाम नही ले ही रही है मंगलवार संध्या 5 बजे काले भूरे रंग के कुत्ते ने 4घंटे के दौरान 6 लोगो को अलग अलग जगह पे रहने वाले बच्चों तथा बुजर्गो को काट कर घायल कर दिया जिससे गावां बाजार में आवारा कुते की घटना का आतंक क्षेत्रों में भयाव का वातावरण हो गया बताया जाता है कि जख्मी मोनू कुमार(15वर्ष)
द्वारिका प्रसाद (50वर्ष)
सूफियाना राज(15वर्ष)
आरती कुमारी (3वर्ष)
रोहित कुमार (21वर्ष)
रोशन कुमार (4वर्ष)
आनन – फानन में उक्त घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले जाया गया जहां डॉ० काज़िम खान के द्वारा सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा कर एवं प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया ।जानकारी प्राप्त के अनुसार इस घटना से सम्पूर्ण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है तथा ग्रामीणों ने पागल हुवे कुत्ते का जल्द से जल्द बंदोबस्त कराने की मांग को लेकर प्रशासन से मांग की गुहार लगाई।