May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

गावां बाजार के गलियों में देर रात तक दिखा आवारा कुत्तों का आंतक

Advertisement

गावां बाजार के गलियों में देर रात तक दिखा आवारा कुत्तों का आंतक

रिपोर्ट शुभम कुमार

Advertisement

गावां, गिरीडीह :- गावां बाजार में आवारा कुत्तों के हमला करने की शिकायते थमने का नाम नही ले ही रही है मंगलवार संध्या 5 बजे काले भूरे रंग के कुत्ते ने 4घंटे के दौरान 6 लोगो को अलग अलग जगह पे रहने वाले बच्चों तथा बुजर्गो को काट कर घायल कर दिया जिससे गावां बाजार में आवारा कुते की घटना का आतंक क्षेत्रों में भयाव का वातावरण हो गया बताया जाता है कि जख्मी मोनू कुमार(15वर्ष)
द्वारिका प्रसाद (50वर्ष)
सूफियाना राज(15वर्ष)
आरती कुमारी (3वर्ष)
रोहित कुमार (21वर्ष)
रोशन कुमार (4वर्ष)
आनन – फानन में उक्त घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां ले जाया गया जहां डॉ० काज़िम खान के द्वारा सभी को एंटी रेबीज इंजेक्शन लगा कर एवं प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया ।जानकारी प्राप्त के अनुसार इस घटना से सम्पूर्ण क्षेत्रों में दहशत का माहौल बन गया है तथा ग्रामीणों ने पागल हुवे कुत्ते का जल्द से जल्द बंदोबस्त कराने की मांग को लेकर प्रशासन से मांग की गुहार लगाई।

Related posts

समावेशी शिक्षा के तहत जिला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

छमतावर्धन हेतू बाल पंचायत प्रतिनिधियों का एकदिवसीय कार्यशाला

hansraj

बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय में केसीसी ऋण वितरण को लेकर लगाया गया शिविर

hansraj

गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर प्रशिक्षुओं ने विभिन्न प्रदर्शों के माध्यम से दिखाई अपनी प्रतिभा विज्ञान से जुड़े कई रोचक, संदेशपरक और ज्ञानवर्द्धक मॉडल किए प्रस्तुत संवाददाता : हजारीबाग गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसका थीम वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान रखा गया था। इसमें प्रशिक्षुओं ने एक-से-बढ़कर एक मॉडल प्रस्तुत किए। इसमें विज्ञान से जुड़े कई रोचक और ज्ञानवर्द्धक प्रदर्श(मॉडल) शामिल थे। विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से मानव अंग से जुड़े विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया। इसमें न्यूरोन सिस्टम, मानव कंकाल तंत्र आदि के बारे में भी जानकारी दी गई। इसमें सोलर एनर्जी पैनल व सिस्टम और सेव वाटर के तहत जल है तो कल है का संदेश भी दिया गया। होलोग्राम, प्रकाश संश्लेषण, पर्यावरण संरक्षण, डीएनए, एसिड बेस इंडीकेशन, प्रकाश परावर्तन, फूड चेन, न्यूरोन मॉडल, प्रकृति मेरी सखी झारखंड, वाटर हार्वेस्टिंग व साइक्लिंग, गणित में ज्यामिति व त्रिकोणमिति, मेटालिक मनी, कारखाना आदि के ज्ञानपरक व संदेशपरक प्रदर्श भी शामिल थे। प्रशिक्षुओं ने अपने-अपने मॉडल से संबंधित दैनिक जीवन में उसके उपयोग के बारे में आगंतुकों को समझाया। इससे पहले प्राचार्य डॉ अरविंद कुमार यादव ने विज्ञान दिवस के औचित्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विज्ञान हमारे जीवन में काफी महत्व रखता है। भारतीय वैज्ञानिकों ने विज्ञान के क्षेत्र में अमूल्य योगदान दिया है। इस कारण विश्वभर में विज्ञान के क्षेत्र में भारत की अलग पहचान है। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए विज्ञान के प्राध्यापक सह उप प्राचार्य डॉ प्रमोद प्रसाद कहा कि महान भारतीय वैज्ञानिक डॉ सी.बी. रमन को वर्ष 1930 में प्रकाश का प्रकीर्णन(रमन इफेक्ट) सिद्धांत के प्रतिपादन के लिए उन्हें भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था। इसीलिए हर वर्ष 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। मौके पर व्याख्याता अशोक कुमार सिन्हा, पुष्पा कुमारी, लीना कुमारी, कुमारी अंजली, दीपमाला, अब्राहम धान, छोटीलाल प्रसाद, एसएस मैती, गुलशन कुमार, जगेश्वर रजक, अनिल कुमार, दशरथ कुमार, कनकलता, संदीप कुमार सिन्हा, रूपेश कुमार दास, दिलीप कुमार सिंह, काश्यप कुणाल, अंजन कुमार आदि उपस्थित थे।

jharkhandnews24

एक्सीलेंस स्टडी सर्किल में 30 मई से नीट की कक्षाएं शुरू

hansraj

भाजपा ने चलाया घर घर जाकर जनसंपर्क अभियान

jharkhandnews24

Leave a Comment