October 1, 2023
Jharkhand News24
जिलाराजनीति

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड आगमन को लेकर देवघर भाजपा का बैठक संपन्न

Advertisement

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के झारखंड आगमन को लेकर देवघर भाजपा का बैठक संपन्न

कुमार सौरभ देवघर

Advertisement

देवघर।भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा की बैठक होटल मनोरमा के सभागार में सोमवार 30 मई को हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष मुर्मू ने की इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम को लेकर हुई। मालूम हो कि जेपी नड्डा के झारखंड आगमन को लेकर मोराबादी मैदान रांची में बिरसा मुंडा विश्वास रैली में देवघर जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे एवं कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। जिस प्रकार झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार में भ्रष्टाचार घोटाला हत्या आदिवासी विरोधी झारखंड सरकार को उखाड़ फेंकने पर भी रणनीति हर मंडलों में बनाई जाएगी। इस बैठक में जिला के महामंत्री पंकज सिंह भदोरिया, जिला प्रवक्ता सचिन सुलतानिया, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, वीरेंद्र मरांडी, मोर्चा के महामंत्री सूरज वेसरा,सुमित्रा मुर्मू, अनिल कॉल, सुभाष टूडू, कुसुम, लालदेव हांसदा, मटरू मुर्मू, हरिलाल मुर्मू, चांदलाल मुर्मू, छोटू कॉल,धनंजय कुमार, विधायक प्रतिनिधि राजू किस्कु,सूरज हेंब्रम, सूगर मुर्मू, जीत कुमार यादव,दुर्गा मुर्मू एवं मोर्चा के जिला से लेकर मंडल तक के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

शहरी क्षत्रों का समुचित विकास किया जाएगा, सत्यानन्द भोक्ता

hansraj

मवि बरवां में छात्रों के बीच बैग व प्रतिपूर्ति भत्ता राशि का मुखिया ने किया वितरण

hansraj

कोयला लदा पिकअप वैन जप्त , चालक हुआ फरार

hansraj

गाँव – गाँव में पढ़ाना होगा संविधान, जानना होगा झारखंड का इतिहास, हर पंचायत में खोलने होंगे बड़े – बड़े लाइब्रेरी

hansraj

नेहरू युवा केन्द्र हजारीबाग के तत्वाधान में हजारीबाग के विभिन्न प्रखंडो में चलाया गया कैच द रैन कार्यक्रम हजारीबाग- नेहरू युवा केन्द्र, हजारीबाग के तत्वाधान में विभिन्न प्रखंडो में कैच द रैन कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें जगह जगह पर नुक्कड़ नाटक , गायन ,दीवार लेखन, डोर टू डोर कैंपेन , चौपाल, प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला युवा अधिकारी रूद्र शेखर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व जल दिवस पर जल शक्ति अभियान कैच द रेन की शुरुआत की है और कहा है कि भारत की आत्म-निर्भरता जल संसाधनों और जल संपर्क पर निर्भर है उन्होंने कहा कि जल के प्रभावी संरक्षण के बिना भारत का तेजी से विकास संभव नहीं है । देश में बारिश का ज्यादातर पानी बर्बाद होने पर अपनी चिंता जताते हुए उन्होंने कहा था कि हमारे पूर्वज हमारे लिए जल छोड़कर गए । हमारी जिम्मेदारी है कि हम भविष्य की पीढ़ियों के लिए इसका संरक्षण करें । चिंता की बात है कि भारत में वर्षा का अधिकतर पानी बर्बाद हो जाता है । बारिश का पानी हम जितना बचाएंगे, भूजल पर निर्भरता उतनी ही कम हो जाएगी । इसलिए जल को संरक्षित और सुरक्षित करने के लिए नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवक युद्ध स्तर में काम कर रहे है ।

jharkhandnews24

वार्षिक मुल्यांकन परीक्षा के प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका कम मिलने से हुई परेशानी

hansraj

Leave a Comment