October 6, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

पतरातू में होगा झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 का आयोजन , पर्यटकों के लिए रोमांचक गतिविधियों का शानदार मौका

Advertisement

पतरातू में होगा झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 का आयोजन , पर्यटकों के लिए रोमांचक गतिविधियों का शानदार मौका

 

Advertisement

रामगढ़

 

 

झारखंड सरकार के पर्यटन निदेशालय द्वारा पतरातू लेक रिजॉर्ट में 7 से 9 सितंबर तक झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देना है, जिसमें पर्यटकों के लिए विशेष रोमांचक गतिविधियों की व्यवस्था की गई है। फेस्टिवल के दौरान पतरातू लेक रिजॉर्ट परिसर में पर्यटकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।तीन दिनों तक चलने वाले इस एडवेंचर फेस्टिवल में पर्यटकों को विभिन्न वाटर और लैंड बेस्ड गतिविधियों का लुफ्त उठाने का मौका मिलेगा, जिसके लिए नाममात्र की दरें निर्धारित की गई हैं। फेस्टिवल के दौरान बनाना राइड ₹100, वेक बोर्डिंग ₹300, रिंगो राइड ₹300, डिस्को राइड ₹100, कायक (सिंगल बोट) ₹70, वाटर रोलर ₹70, हाई स्पीड बोट ₹100, सेल बोट ₹70, माउंटेन बाइकिंग ₹30, जिप लाइनिंग ₹100 और डुओ साइकिलिंग ₹70 प्रति व्यक्ति प्रति राइड की दर से उपलब्ध होंगी। फेस्टिवल के दौरान विशेष कॉम्बो प्राइस की भी व्यवस्था की गई है, जिसमें दो व्यक्तियों द्वारा एक साथ टिकट खरीदने पर छूट दी जाएगी। उदाहरणस्वरूप, हाई स्पीड बोट, बनाना राइड और कायक राइड के लिए ₹500, वहीं हाई स्पीड बोट, वेक बोर्डिंग, वाटर रोलर और नेवी सेल बोट के लिए ₹1000 में रोमांच का आनंद लिया जा सकेगा। इसके अलावा, माउंटेन बाइकिंग, जिप लाइनिंग और रिंगो राइड का कॉम्बो पैक मात्र ₹840 में मिलेगा। फेस्टिवल में न सिर्फ रोमांचक गतिविधियां होंगी बल्कि पर्यटक विभिन्न स्थानीय और स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे। झारखंड एडवेंचर फेस्टिवल 2024 राज्य के पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे पर्यटकों को झारखंड की प्राकृतिक सुंदरता के साथ एडवेंचर का अनुभव करने का मौका मिलेगा।

Related posts

रांची के मेन रोड सड़क हादसे में दो की मौत

hansraj

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमवाली 2022 के क्रियान्वयन हेतु झारनियोजन पोर्टल का उद्घाटन किया

hansraj

रामनवमी को लेकर खुखरा थाना परिसर में थाना प्रभारी सोमा उरांव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न

hansraj

बीएसएफ मेरु में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए महामहिम

hansraj

प्रेमिका के भाई ने उतारा बहन के प्रेमी को मौत के घाट, आरोपी हुआ गिरफ्तार

jharkhandnews24

अपार्टमेंट के 10वें तल्ले से गिरी महिला की हुई मौत

hansraj

Leave a Comment