May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

जेबीकेएसएस समर्थित प्रत्याशी संजय कुमार मेहता ने भरा नामांकन पर्चा, समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

Advertisement

जेबीकेएसएस समर्थित प्रत्याशी संजय कुमार मेहता ने भरा नामांकन पर्चा, समर्थन में उमड़ा जनसैलाब

जयराम महतो ने हज़ारीबाग की जनता से किया आह्वान, कहा झारखंड को बचाने के लिए वोट करें इस बार

समर्पित सेवा भाव से हज़ारीबाग की सेवा ही मेरा लक्ष्य : संजय मेहता

संवाददाता : बरही/ हजारीबाग

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हज़ारीबाग के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन करवाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को नामांकन करवाने वालो में एक बड़ा नाम जेबीकेएसएस समर्थित प्रत्याशी संजय मेहता का रहा। संजय मेहता के नामांकन कार्यक्रम की रैली मटवारी गांधी मैदान से निकली और हज़ारीबाग समाहरणालय स्थित निर्वाचन कार्यालय पहुंची। रैली में झारखंडी योद्धा जयराम महतो समेत हज़ारों की संख्या में झारखंडी क्रांतिकारी व समर्थक दिखें। इस बीच संजय अपना नामांकन पर्चा दाखिल किए। नामांकन के दौरान 40 डिग्री तापमान और चिलचिलाती धूप में हज़ारों समर्थकों ने यह संदेश दिया है कि हज़ारीबाग की जनता परिवर्तन के मूड में है। इस बार जनता उसे ही वोट करेगी जो झारखंडी मुद्दों की आवाज उठाता है। स्थानीयता, नियोजन, पुनर्वास, विस्थापन और सामाजिक न्याय की बात करता है। अपने समर्थकों के बीच संजय मेहता ने नामांकन पश्चात हज़ारीबाग लोकसभा के लिए विकास के नए कृतिमान गढ़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि समर्पित सेवा भाव से अपनी माटी का सेवा करना ही मेरा लक्ष्य है। जिस तरह पिछले 3 वर्षों से झारखंड बचाने के लिए हमलोगों ने जनता की आवाज बुलंद किया है। आगे भी सड़क से सदन तक झारखंडियत कि आवाज बुलंद करता रहूंगा। संजय मेहता ने अपने नामांकन कार्यक्रम से पूर्व इटखोरी स्थित माँ भद्रकाली मंदिर में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। झारखंड वासियों के खुशहाली की कामना किया। संजय के नामांकन में जयराम महतो ने हज़ारीबाग लोकसभा वासियों को संदेश दिया है कि जनता इस बार पार्टियों को यह संदेश जरूर देगी की अगर अच्छा जनप्रतिनिधि नही देंगे तो वो उन्हें वोट नही देगी। हज़ारीबाग के जन जन ने परिवर्तन का संकल्प ले लिया है। उन्होंने हज़ारीबाग लोकसभा वासियों से साथ, समर्थन की अपील किया। संजय मेहता ने अपने नामांकन कार्यक्रम में पहुंचे हज़ारीबाग लोकसभा वासियों के कोने कोने से आए लोगों का आभार प्रकट किया। साथ ही कहा कि यह जनसैलाब देखकर अभिभूत हूँ। हम मिलकर हज़ारीबाग में बदलाव की गाथा लिखने वाले हैं। संजय मेहता जिंदाबाद और “हज़ारीबाग का सांसद कैसा हो संजय मेहता जैसा हो के नारों से हज़ारीबाग के सड़कें गुंजायमान हो गया। एक युवा राजनीतिज्ञ के लिए उमड़ी ये जनसमर्थन हज़ारीबाग के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना दिया है। लोगों का उनके तरफ स्वाभाविक झुकाव हज़ारीबाग के प्रबुद्ध जनता के लिए एक बहस का विषय बना हुआ है। नामांकन कार्यक्रम में हज़ारीबाग लोकसभा एवं कोडरमा, गिरिडीह, चतरा, रांची समेत झारखंड के कई जिलों से भारी संख्या में झारखंडी लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधुपुर इकाई ने आगामी कार्यक्रमों को लेकर की बैठक

jharkhandnews24

पंसस विकास सिंह ने विद्यालयों में चाहरदीवारी निर्माण को लेकर डीडीसी से किया मुलाकात

jharkhandnews24

सुंदरीकरण हुए धनवार पंचायत भवन का गुरुवार को होगा उद्घाटन, लगेगा रोजगार मेला

jharkhandnews24

बैंक ऑफ इंडिया बरकट्ठा शाखा में शॉर्टसर्किट से लगी आग. लाखो की हुई नुकसान

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, हत्या की आशंका

jharkhandnews24

रेन्बो स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को दी गई विदाई, की गई उज्जवल भविष्य की कामना

jharkhandnews24

Leave a Comment