झामुमो मांडू विधानसभा प्रभारी युवा नेता गौरव पटेल ने किया गाल्होवार में एक्सेल फिटनेस जिम सेंटर का उद्घाटन
अमूल्य चंद्र पांडेय
विष्णुगढ़
विष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के सरस्वती ज्ञान मंदिर प्रांगण स्थित एक्सेल फिटनेस जिम सेंटर का उद्घाटन झामुमों मांडू विधानसभा प्रभारी युवा नेता गौरव पटेल, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कपिल देव चौधरी, जिम सेंटर संचालक ट्रेनर तस्लीम अंसारी , उप मुखिया इरफान अंसारी, कुर्बान अंसारी, नोमान, नसरुल्लाह अंसारी के कर कम लो द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर पर श्री पटेल ने कहा कि जिम सेंटर निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा। जिम के माध्यम से बच्चे व युवा व्यायाम करके खुद को स्वस्थ रख सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिम लोगों को शारीरिक और मानसिक दृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा है कि युवाओं को जिम के लिए 25 से 30 किलोमीटर दूरी तय करके बोकारो, गोमिया, विष्णुगढ़ बगोदर जाना पड़ता था। अब युवाओं को कहीं नहीं जाना पड़ेगा यह सुविधा गांव में ही मिलेगी। साथ ही सेंटर का लाभ उठाने की अपील भी की। जिम सेंटर ट्रेनर तस्लीम अंसारी के द्वारा संचालित की गई है। उन्होंने बताया है कि जिम सेंटर में नामांकन 3 महीने के लिए निशुल्क रखी गई है। प्रत्येक व्यक्ति प्रति माह 400 रूपए रखी गई। सेंटर प्रत्येक दिन सुबह 5:00 से 9:00 बजे तक शाम 5:00 बजे से लेकर 9:00 तक खुली रहेगी। मौके पर मंजर अंसारी, साजिद अंसारी, संतोष महतो, शेख वसीम, रहमत, आलम अंसारी, इनामुल, अशफाक, शाहिद, अरशद शाह, खालिद अंसारी, शकील अंसारी , राजीव अहमद (पप्पू अंसारी), सहित ग्रामीण एवं युवा उपस्थित थे।