May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अमित यादव ने किया

Advertisement

डिवाइन पब्लिक स्कूल गंगपांचो में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक अमित यादव ने किया

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा गंगपांचो गांव स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख रेणू देवी, जिप सदस्य प्रतिनिधि चंद्रकांत पांडेय ने संयुक्त रुप से मशाल जलाकर किया। खेलकूद प्रतियोगिता में वर्ग छह से लेकर 11 वीं कक्षा तक की छात्र-छात्राओं ने 15 से अधिक खेलों में अपनी प्रतिभा और सर्वांगीण कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विधायक अमित यादव ने कहा की शिक्षा का छात्र जीवन में जितना महत्व है उतना ही खेलों का भी है। इसलिए सभी विद्यार्थियो को शिक्षा के साथ-साथ अधिक से अधिक खेलों में भाग लेना चाहिए। क्योंकि खेल जहां उन्हें सेहत प्रदान करते है वहीं उनके शरीरिक व मानसिक विकास में भी अहम योगदान देते हैं। प्रमुख रेणू देवी ने कहा की बच्चों में खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य को लेकर ही स्कूल में स्पो‌र्ट्स मीट का आयोजन किया जाता है। खेलकूद में बच्चों के बीच 50 मीटर रेस, 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, रिले रेस, बिस्कुट रेस, जलेबी रेस, खो-खो, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जैसे खेलो का आयोजन हुआ। स्पो‌र्ट्स मीट के अंत में विभिन्न खेलों में पहला, दूसरा स्थान हासिल करने वाले छात्र पुनीत, चन्दन, पिंटू, पुरुषोत्तम, कुंदन, मनीषा एवं अन्य छात्रों को विद्यालय के निदेशक इंद्रदेव प्रसाद भारती और प्रधानाचार्य स्वाती रंजन ने संयुक्त रूप से मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। निदेशक ने कहा की बच्चों को मोबाइल फोन का प्रयोग सिर्फ शिक्षा के लिए करना चाहिए और इसका अधिकतर प्रयोग बंद करके दिन में 10 से 15 मिनट कसरत करनी चाहिए। सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षकों का अहम योगदान रहा।

Advertisement

Related posts

कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति के कार्यालय का उद्घाटन

jharkhandnews24

नेताजी सुभाष समिति ने मनायी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की 126वीं जयन्ती

jharkhandnews24

मध्यगोपाली में आयोजित महायज्ञ में चल रहे कथा प्रवचन में तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरूण साहू हुए शामिल

jharkhandnews24

भामाशाह बरही में मदन मोहन मालवीय एवं अटल बिहारी बाजपेयी की मनाई गई जयंती

jharkhandnews24

योग कर निरोग रहने का संदेश दे रहे योग गुरु गजराज महतो

jharkhandnews24

मारपीट में महिला घायल, रेफर

jharkhandnews24

Leave a Comment