May 12, 2024
Jharkhand News24
जिला

गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 10 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार

Advertisement

गिरिडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 10 साइबर अपराधी हुए गिरफ्तार

डेटा कंपनी से लेते थे नंबर, फिर करते थे ठगी, गाड़ी में भरवाते थे पेट्रोल

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

गिरिडीह

Advertisement

 

गिरिडीह पुलिस इन दिनों एक्टिव मूड में हैं साइबर अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ने वाली है । आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा के दिशा निर्देश पर एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई है। वही कार्रवाई के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जिले के बगोदर, डुमरी, गांडेय और अहिल्यापुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 10 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी करते हुए 11 मोबाइल फोन, 17 सिम कार्ड, 4 एटीएम कार्ड, 1 पासबुक, 1 चेक बुक और 2 मोटरसाइकिल समेत अन्य सामान बरामद किया है। मीडिया को संबोधित करते हुए
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने यज्ञ स्वीकार किया है कि , वे डेटा कंपनी प्रोवाइडर से नंबर लेकर ठगी करते थे। इस पैसे वे गाड़ी में पेट्रोल भराते थे। जबकि एक अपराधी ने बताया कि उसे पैसे खर्च करने के बदले कमीशन दिए जाते थे। जानकारी देने के क्रम में उन्होंने साइबर अपराधियों को साइबर अपराध छोड़ देने का अल्टीमेटम दिया। बताया गया कि सीआईडी की तरफ से लांच किए गए प्रतिबिंब एप साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी में बहुत ही अहम भूमिका निभा रही है और इस प्रकार गिरिडीह जिले में साइबर अपराध के खिलाफ लगातार ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। वहीं एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि गिरिडीह पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बगोदर, डुमरी, अहिल्यापुर, बेंगाबाद, गांडेय थाना क्षेत्र के कुछ इलाकों में साइबर अपराधियों के द्वारा लोगों को फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ठगने का काम किया जा रहा है। इसी सूचना के बाद साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया और लगातार दो दिनों तक छापेमारी अभियान चलाकर कुल 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. छापेमारी दल में साइबर डीएसपी संदीप सुमन समदर्शी के अलावे साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनि सरोज मंडल, पुअनि, रोशन कुमार, पुअनि सुबल डे, सअनिका संजय मुखियार, आरक्षी साकेत वर्मा, सौरभ कुमार, जितेंद्र आदि शामिल थे।

Related posts

13वां झारखण्ड शूटिंग चैंपियनशिप में हजारीबाग के राहुल कुमार रविदास ने जीता गोल्ड मेडल

jharkhandnews24

झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस और सीएम हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि,किया याद

hansraj

पुलवामा के शहिदों को समाजसेवी अभी अभिषेक ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि , किया याद

hansraj

सड़क दुर्घटना में वृद्ध महिला घायल

hansraj

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग ने मणिपुर घटना का किया निंदा, I.N.D.I.A का किया समर्थन

jharkhandnews24

भुरकुंडा मंडल के रीवर साईड में संकल्प यात्रा का आयोजन, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे उत्साह के साथ लिया भाग

jharkhandnews24

Leave a Comment