May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

डोभा में डूबने के दो सगे भाइयों की मौत, क्षेत्र में फैला मातम, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

Advertisement

डोभा में डूबने के दो सगे भाइयों की मौत, क्षेत्र में फैला मातम, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

मां की चीत्कार से पूरा गांव हुआ गमगीन, सभी की आंखे हुई नम

संवाददाता : बरही

बरही थाना अंतर्गत धनवार में दो सगे भाइयों की डोभा में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 1 बजे धनवार निवासी उमेश केशरी के 10 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार एवं 7 वर्षीय पुत्र उज्जवल कुमार घर से 800 मीटर की दूरी पर बने डोभे में बकरी को पानी पिलाने के लिए पानी लाने गए थे जहां संतुलन बिगड़ने के कारण बच्चे डोभे में डूब गए। जानकारी के अनुसार उमेश केशरी अपने खेत में धनकटनी का काम लगाए थे। इस दौरान बच्चे के पिता करियातपुर स्थित अपने बर्तन दुकान के लिए चले गए एवं मां कुछ दूर खेत में ही कार्य कर रही थी। वही दोनो बच्चे अपने बकरी को पानी पिलाने के लिए पानी लाने गए जहां असंतुलित होकर डोभा मे डूब गए। लगभग 1 घंटे के बाद परिवार वालो ने बच्चों की खोजबीन शुरू कर दिया। बहुत खोजबीन के बाद खेत से कुछ दूरी पर बने डोभे में प्लास्टिक की बाल्टी को देखकर डोभा में खोजबीन शुरू कर दिया गया। समरसेबुल से पानी निकालकर खोजबीन करने पर एक बच्चा को पाया गया जिसे आनन – फानन में बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया राजेन्द्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे एवं काफी प्रयास के बाद दूसरे बच्चे का शव को लगभग 1.30 बाद डोभे से बाहर निकाला गया। घटना को लेकर मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने अत्यंत पीड़ादायक बताया एवं परिजनों को ढाढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया। ज्ञात हो कि दोनो बच्चे अर्श पब्लिक स्कूल के होनहार छात्र थे। सत्यम कुमार तीसरी कक्षा का छात्र था वही उज्जवल कुमार पहली कक्षा में पढ़ाई करता था। वही घटना की मिलते ही जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया एवं शोक व्यक्त किया। बरही पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया । वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

खबर लिखे जाने तक दोनो बच्चों के शवो का अंतिम संस्कार की प्रक्रिया की जा रही थी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि डोमन पांडेय, समाजसेवी भगवान केशरी, उप मुखिया दामोदर प्रसाद वर्मा, प्रकाश साव, गुलाम सरवर, विनय कुमार, महेंद्र प्रसाद, राजेश ठाकुर, तिलक यादव, उमेश यादव, रवि कुमार, संजय केशरी, केसो यादव, जागेश्वर साव, नन्दलाल प्रसाद, ब्रह्मदेव यादव, सकलदेव यादव, जवाहर प्रसाद, विजय साव, राजकुमार रविदास, वीरेन्द्र प्रसाद, अनिल प्रसाद , महेश प्रसाद , बासुदेव प्रसाद, मनोज कुमार आदि उपस्थित रहें।

Related posts

बिजली बिल माफी योजना को लेकर बेलकप्पी पंचायत भवन में जनप्रतिनिधी व उपभोक्ताओ की बैठक

jharkhandnews24

कड़ाके की ठंड एवं नये साल में भी 21 दिनों से लगातार झारखंड राज्य आजीविका कैडर संघ के PRP, BAP का अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन जारी

hansraj

योग से विद्यार्थियों में एकाग्रता की होती हैं वृद्धि : शैलेश कुमार

jharkhandnews24

आरएसएस ने महाष्टमी पर किया शस्त्र पूजन का आयोजन

jharkhandnews24

शिक्षक की असमय मृत्यु के कारण श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल में साप्ताहिक शोक

jharkhandnews24

विधायक उमाशंकर अकेला ने अनुमंडलीय अस्पताल में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ

jharkhandnews24

Leave a Comment