May 16, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

विधायक उमाशंकर अकेला ने अनुमंडलीय अस्पताल में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ

Advertisement

विधायक उमाशंकर अकेला ने अनुमंडलीय अस्पताल में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का किया शुभारंभ

संवाददाता : बरही

बरही अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में प्रखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में बतौर मुख्य अतिथि विधायक उमाशंकर अकेला व विशिष्ट अतिथि के रूप में एसडीपीओ नाजिर अख्तर शामिल हुए। स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन विधायक उमाशंकर अकेला, एसडीपीओ नाजिर अख्तर समेत तमाम अतिथियों ने दीपप्रज्वलित कर किया। जिसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने अतिथियों का स्वागत बुके देकर किया। विधायक अपने कार्यकर्ताओं के साथ स्वास्थ्य मेले में लगे स्टाल का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि आमजनों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवार्थ भाव से इलाज करें। स्वास्थ्य कर्मियों व आमलोगों को संबोधित करते हुए विधायक श्री अकेला ने कहा कि समृद्ध राज्य में स्वास्थ्य की व्यवस्था आज तक सुदृढ नही हो पाई है, बावजूद इसके स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है। कहा कि सत्र के दौरान उन्होंने कहा कि एम्स के तर्ज पर प्रत्येक प्रमंडल में अस्पताल का निर्माण हो जाता है तो आमलोगों को काफी सुविधा मिलेगी। स्वास्थ्य को बेहतर करने को लेकर वह लगातार मुखर रहे है। कहा कि चिकित्सक भगवान के बाद दूसरा रूप है। अक्सर सुनने को मिलता था कि अनुमंडलीय अस्पताल से चिकित्सक की कमी और संसाधन की कमी के कारण मरीजों को रेफर कर दिया जाता था लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयास से अस्पतालों को सुदृढ किया जा रहा है।

मौके पर डीएस डॉ प्रकाश ज्ञानी, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, डॉ मृत्युंजय, डॉ शफीक, डॉ प्रवीण, डॉ एजाज, डॉ मेराजुल इस्लाम, डॉ पवन, विस विधायक प्रतिनिधि छट्ठू गोप, प्रमुख मनोज रजक, डॉ निजामुद्दीन अंसारी, सामाजिक कार्यकर्ता भगवान केशरी, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, कोनरा मुखिया यास्मीन तब्बसुम, बेन्दगी मुखिया सिकंदर राणा, सुनील साहू, मो वारिस अंसारी, कांग्रेस सेवा दल प्रखण्ड अध्यक्ष शरीफुल हक़, सुशील केशरी, अमित जयसवाल, मो असलम, 20 सूत्री सदस्य मीणा देवी, रघुवीर यादव, अर्जुन यादव, भोला सिंह, रंजीत निषाद, महेश यादव, लिपिक पंकज आजाद, बीपीएम नारायण राम, कुलदीप कुमार, निशि कुमारी, मो इरशाद, नरेश प्रजापति, जावेद सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी व आमलोग मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

विधायक ने डिग्री महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ कराने को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

विष्णुगढ़ के रखवा में भक्ति सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

मुखिया एवं जिप सदस्या ने स्कूली बच्चों के बीच किया बैग का वितरण

jharkhandnews24

बरही अनुमंडलीय अस्पताल में मात्र दो चिकित्सक से 24×7 अस्पताल चलाने में हो रही है परेशानी : डॉ प्रकाश ज्ञानी

jharkhandnews24

विधवा अनीमा  मंडल को  नहीं मिल रहा राशन ,आर्थिक तंगी के शिकार का समुचित इलाज का आग्रह

hansraj

खेल मैदान को भू – माफिया द्वारा अबैध कब्जा करने पर, ग्रामीणों ने अबैध कब्जा सें मूक्त कराने को लेकर सीओ से लगाई गुहार

jharkhandnews24

Leave a Comment