May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

अदाणी फाॅउंडेशन युवाओं को सेना बहाली के लिए करायेगी तैयारियां, स्क्रीनिंग में 46 हुए सफल

Advertisement

अदाणी फाॅउंडेशन युवाओं को सेना बहाली के लिए करायेगी तैयारियां, स्क्रीनिंग में 46 हुए सफल

1600 मीटर की दौड़ में विभिन्न गांव के 160 युवाओं ने लिया हिस्सा

बड़कागांव

बड़कागांव: गोंदलपुरा खनन परियोजना के तहत बड़कागांव प्रखंड के युवाओं के लिए अदाणी फॉउंडेशन ने एक नयी पहल की है। प्रखंड के वैसे युवा जो भारतीय सेना (पैरामिलिट्री, अग्निवीर, सीआरपीएफ, बीएसएफ आदि ) और पुलिस समेत अन्य नौकरियों के लिए इच्छुक हैं, उन्हें आवश्यक शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही नौकरी के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तैयारी भी कराई जाएगी। इस कड़ी में शुक्रवार से युवाओं के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट की शुरुआत कर दी गयी है। बड़कागांव हाई स्कूल मैदान में स्क्रीनिंग कैम्प के पहले दिन हरली, गाली, बलोदर, सुकुल खपिया, सांढ़, शिवाडीह, ढेंगा और महुगाई कला के 160 युवाओं ने हिस्सा लिया। इन सबकी लम्बाई, सीना और वजन की माप की गयी, जिसके बाद इन युवाओं ने 1600 मीटर दौड़ में भाग लिया। दौड़ में सफल युवाओं को सिट अप्स और पुश अप भी कराया गया, जिसके बाद इन्हें ग्लूकोज, पेयजल और रिफ्रेशमेंट्स दिए गए। पहले दिन की स्क्रीनिंग में 46 युवाओं का चयन किया गया। अब इन्हें दूसरे दौर की स्क्रीनिंग में शामिल किया जाएगा, जिसके बाद इन्हें आगे प्रशिक्षण दिया जाएगा। दूसरे दौर की स्क्रीनिंग में शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच भी की जाएगी।

Advertisement

स्वास्थ्य और शिक्षा के बाद रोजगार के लिए हो रही है सार्थक कोशिश।

अदाणी फॉउंडेशन की ओर से बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न इलाकों में लगातार निशुल्क मेडिकल कैम्प और नेत्र जांच शिविर लगाए जाए रहे हैं, जहां ग्रामीणों के इलाज के साथ-साथ उन्हें आवश्यक दवाईयां और चश्मे प्रदान किए जा रहे हैं। इसके अलावा हरली हाई स्कूल में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़े। अब स्वास्थ्य और शिक्षा के बाद प्रखंड के युवाओं के रोजगार के लिए भी अदाणी फॉउंडेशन ने सार्थक पहल शुरू कर दी है। उक्त आश्रय की जानकारी अदाणी कंपनी के पीआरओ ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

Related posts

मॉडल स्कूल बरही में पुराने प्रबंधन समिति के बैठक का स्थानीय मुखिया ने जताया विरोध

jharkhandnews24

ट्रैक्टर मलिक को रोजगार न मिलने के कारण भुखमरी के कगार पर : पंकज ठाकुर

jharkhandnews24

चक्रधरपुर में मतदाता जागरूकता हेतु वृहद स्तर पर मार्च पास्ट कार्यक्रम आयोजित

jharkhandnews24

वन अधिकार समिति करियातपुर पंचायत के अध्यक्ष बने पूरन राम, सचिव बने कमलेश कुमार कुशवाहा

jharkhandnews24

भाजपाईयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व विरोध मार्च निकाला

hansraj

कृष्णा यादव बने जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष, मिली बधाईयां

jharkhandnews24

Leave a Comment