May 2, 2024
Jharkhand News24
जिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में सृष्टि सौंदर्य पेंटिंग का किया गया अनावरण

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में सृष्टि सौंदर्य पेंटिंग का किया गया अनावरण

हजारीबाग

आईसेक्ट विश्वविद्यालय के तरबा-खरबा स्थित मुख्य कैंपस के प्रमुख दीवार पर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों के द्वारा फाइन आर्ट्स की प्राध्यापिका एकता कुमारी के निर्देशन और विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद के मार्गदर्शन में बनाए गए सृष्टि सौंदर्य की मनमोहक चित्र का अनावरण विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ व अन्य के हाथों किया गया। मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने इस अद्भुत चित्रकारी देख, इसे चित्रित करने वाले विद्यार्थियों नेहा कुमारी, निशि शर्मा, शैलेश सुमन, मंजू कुमारी, किरण कुमारी, पल्लवी राणा, पूनम मुर्मू, आनंद कुमार, पल्लवी कुमारी, ऋषिता कुमारी, सचिन गुप्ता, सिंह अर्पित, मुस्कान कुमारी, सक्षम चौहान व अन्य की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की प्रतिभा चित्र के माध्यम से स्पष्ट दिख रही है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से आने वाले समय में चित्रकारी प्रतियोगिता के भी आयोजन कराये जाएंगे, जिससे यहां के विद्यार्थियों में रचनात्मकता का विकास होगा, जो इनके प्रतिभा को और निखारेगा। चित्र को लेकर फाइन आर्ट्स की प्राध्यापिका एकता कुमारी ने कहा कि दरअसल यह चित्र अजंता-एलोरा से प्रभावित होकर बनाई गई है। उन्होंने कहा कि इस चित्र में बौद्ध, जैन और सनातन धर्म का मिश्रण, एकता दिखाने के दृष्टिकोण से किया गया है। साथ ही इस चित्र में सृष्टि सौंदर्य की झलक भी साफ तौर पर झलकती है, जो इस चित्र को बेहद खास बना देती है। डीन एडमिन डॉ एसआर रथ ने भी इस आकृति को बेहद खास बताया और कहा कि यह चित्र अभिव्यक्ति सौंदर्य की भी मिसाल है। अनावरण के मौके पर विश्वविद्यालय के कई प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं व कर्मियों की मौजूदगी रही।

Advertisement

Related posts

पुलिस पब्लिक का हुआ जनसभा

hansraj

आधा केजी चावल कटौती डीलर पर होगी कार्रवाई – प्रमुख

hansraj

जरा सी लापरवाही हमें असमय काल के मुंह में धकेल देती है

hansraj

चुनाव प्रक्रिया में किए खर्च का विवरण प्रत्याशियों ने विल वाउचर के साथ व्यय पंजी जमा करने में दिखाई अपनी रुचि।

hansraj

अग्निकांड में घायल से मिलने आरोग्यम अस्पताल पहुंचे सांसद जयंत सिन्हा

jharkhandnews24

ग्राम विकास की संकल्पना करना स्थानीय स्तर की सहभागिता के बिना संभव नहीं

hansraj

Leave a Comment