May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

बरही विधायक ने केवाल में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का किया शिलान्यास, 55 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से होगा निर्माण

Advertisement

बरही विधायक ने केवाल में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का किया शिलान्यास, 55 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से होगा निर्माण

बरहीडीह छठ घाट के सफाई अभियान में शामिल हुए विधायक उमाशंकर अकेला, कार्डधारियों के बीच धोती साड़ी का किया वितरण

संवाददाता : बरही

सोमवार को विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला ने बरही प्रखण्ड के खोड़ाहर पंचायत अंतर्गत केवाल में स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का शिलापट्ट से पर्दा हटाकर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन का निर्माण 55 लाख 50 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि से किया जाएगा। विधायक श्री अकेला ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन बन जाने के बाद यहां के ग्रामीणों को चिकित्सीय व्यवस्था में काफी सुविधा मिलेगी। कहा कि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के प्रति वह दृढसंकल्पित हैं। वहीं बरहीडीह छठ घाट में प्रमुख मनोज रजक के सहयोग से जेसीबी मशीन से चल रहे सफाई अभियान में विधायक उमाशंकर अकेला शामिल हुए। इस दौरान विधायक श्री अकेला ने कहा कि छठ पूजा के दौरान छठव्रतियों को कोई परेशानी न हों, इसका ख्याल रखते हुए प्रशासनिक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। सफाई अभियान के दौरान विधायक ने नदी में जल स्तर की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोगों का प्रयास है कि छठ पर्व करने वाले श्रद्धालु शुद्ध और स्वच्छ जल में भगवान सूर्य को अर्ध्य दें। इसको लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। जिसके बाद विधायक श्री अकेला ने अपने समर्थकों के साथ जनवितरण प्रणाली दुकान उजाला महिला मंडल बरहीडीह में कार्डधारियों के बीच धोती साड़ी का वितरण किया। धोती साड़ी वितरण करते हुए कार्डधारियों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से भी अवगत कराया और कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों की परेशानी को देखते हुए अबुआ आवास योजना को स्वीकृति प्रदान की है। अब इस योजना से आहर्ता रखने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा। मौके पर प्रमुख मनोज रजक, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष डॉ निजामुद्दीन अंसारी, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राजसिंह चौहान, प्रखण्ड विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू, बासुदेव यादव, मुखिया समशेर आलम, अशोक सिंह, बिनोद सिंह, संवेदक गौतम सिंह, मो वारिस अंसारी, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र कुमार दिव्य उर्फ जीतू ठाकुर, विकास सिंह, प्रमोद सिंह, रिजवान अली, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रमेश ठाकुर, शशि जायसवाल, पिंटू ठाकुर, पंकज पासवान, मो असलम, बिरेन्द्र यादव, मोती सिंह, बिरेन्द्र यादव, बलराम चंद्रवंशी सहित अन्य लोग शामिल थे।

Advertisement

Related posts

राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेस प्रतियोगिता में 200 एवं 500 मीटर रेस में हरियाणा बनी विजेता, प्रतिभागियों में दिखा जोश व उत्साह

jharkhandnews24

जिला परिषद की बैठक में जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

jharkhandnews24

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन शुरू, 8 सितंबर को आएगा रिजल्ट

jharkhandnews24

चितरा में किया गया आजसू पार्टी का विधानसभा स्तरीय ग्राम प्रभारियों की बैठक का आयोजन

jharkhandnews24

कृष्णा यादव बने जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष, मिली बधाईयां

jharkhandnews24

सहायक अध्यापक ने दी शहीद मुनेश्वर सिंह एवं अन्य शहीदों को दी श्रद्धांजलि

jharkhandnews24

Leave a Comment