May 17, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पार्किंग लगाए जाने का हजारीबाग सदर विधायक तक पहुंची बात, उन्होंने जताया अपना विरोध, कहा अस्पताल परिसर में पार्किंग लगाया जाना अव्यावहारिक

Advertisement

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में पार्किंग लगाए जाने का हजारीबाग सदर विधायक तक पहुंची बात, उन्होंने जताया अपना विरोध, कहा अस्पताल परिसर में पार्किंग लगाया जाना अव्यावहारिक

विधायक मीडिया प्रतिनिधि ने विधायक मनीष जायसवाल को दी जानकारी, विधायक ने इस निर्णय पर पुनर्विचार का किया अधिकारियों से आग्रह, तत्काल पार्किंग वसुली बंद नहीं होने पर आंदोलन की दी चेतावनी

संवाददाता : हजारीबाग

किसी भी शहर का जिला अस्पताल एक ऐसा जगह होता है जहां जिले और जिले के बाहर के ऐसे जरूरतमंद परिवार के मरीज अपना इलाज कराने आते हैं जो निजी अस्पतालों में इलाज कराने में सक्षम नहीं होते। अधिकतर गरीब तबके के लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने आते हैं। ऐसे में हजारीबाग के जिला अस्पताल सह हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर के कई जगहों को पार्किंग क्षेत्र में तब्दील कर नगर निगम द्वारा पार्किंग वसुली किया जाना अव्यावहारिक और अमानवीय है। इससे पूर्व नगर निगम द्वारा हजारीबाग झील पर पार्किंग जोन बनाया गया था जिसका पुरजोर विरोध हुआ तो इसे बंद किया गया ।

Advertisement

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि सह अस्पताल में लगातर सक्रियता से जरूरतमंदों की मदद में जुटे रहे वाले रंजन चौधरी ने इसकी पुरी जानकारी पार्टी के कार्यों से छत्तीसगढ़ में कार्यरत हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी तो विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में हजारीबाग नगर निगम द्वारा पार्किंग क्षेत्र बनाए जाने और पार्किंग शुल्क वसूली करने के निर्णय को अव्यावहारिक और अमानवीय बताया। विधायक मनीष जायसवाल ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए कहा की यहां लोग अपने दर्द को लेकर आते हैं और ऐसे में उनसे पार्किंग वसूली किया जाना पूरी तरह अव्यावहारिक है। उन्होंने बताया की यहां पार्किंग लगाए जाने के बाद बाज़ार करने आने वाले लोग भी अपनी गाड़ियों को यहां पार्किंग करेंगे ऐसे में इलाज कराने आने वाले मरीज और उनके परिजनों के साथ एम्बुलेंस को भी प्रवेश और निकासी में भारी समस्या और परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

विधायक मनीष जायसवाल ने बताया की ऐसे ही अस्पताल परिसर में जगह का घोर अभाव है और परिसर में निगम द्वारा पार्किंग बनाई जाने के बाद अस्पताल के इलाज में भी प्रभाव पड़ेगा और जरूरतमंद मरीजों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रसाशक और नगर आयुक्त से तत्काल इस निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए इसे निरस्त करने की मांग की है साथ ही चेताते हुए
यह भी कहा की अगर अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को तत्काल इससे राहत नहीं दी गई तो छत्तीसगढ़ से लौटने के बाद इस पर आंदोलन की रूप-रेखा तैयार की जायेगी ।

Related posts

चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करीब साढ़े 14 किलो अफीम और साढ़े दस किलो डोडा के खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार

jharkhandnews24

हनुमान जयंती पर अंजन धाम न्यास बोर्ड ने किया भंडारा का आयोजन

reporter

सर्वोदय आर्ट्स क्लासेस हजारीबाग का रहा शानदार प्रदर्शन

jharkhandnews24

जेएसएसएससी सीजीएल प्रश्न पत्र लीक मामले की सीबीआई जाँच हो : संजय मेहता

jharkhandnews24

पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम के निधन पर युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने जताया शोक

hansraj

पेड़ पौधे रहेंगे तभी जीवन हरा भरा रहेगा : राज्यसभा सांसद

hansraj

Leave a Comment