May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

शहीद राजेश मिंज व ऱघुवीर मेहता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मे छावनी ने जीत हासिल किया

Advertisement

शहीद राजेश मिंज व ऱघुवीर मेहता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मे छावनी ने जीत हासिल किया

शिव शंकर शर्मा
इचाक: शहीद राजेश मिंज एवम रघुवीर मेहता मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला छावनी स्टेडियम इचाक में किया गया। यह टूर्नामेंट बरकट्ठा विधानसभा के भावी विधायक उम्मीदवार राजकुमार यादव के द्वारा कराया गया। फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि रंजन यादव प्रदेश अध्यक्ष एवं राजकुमार यादव प्रदेश उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि डॉ जावेद अख्तर, प्रदेश महासचिव कमलेश यादव प्रदेश महासचिव, इनामुल हक उपाध्यक्ष कोडरमा ,सोनम कुमारी, नीरज कुमार, राजबल्लभ मिंज शहीद राजेश मिंज के पिता ,नागेश्वर मेहता,मौलाना मुख्तार, ब्रज किशोर मेहता के द्वारा किक मारकर किया गया। फाइनल मैच जय हिंद क्लब कुटुमसुकरी एवम ट्रेनिंग सेंटर छावनी इचाक के बीच खेला गया। जिसमें 02 से छावनी क्लब ने जीत हासिल किया ।विजेता टीम को पंद्रह हजार नगद उपविजेता टीम को ग्यारह हज़ार के साथ-साथ मेडल और सील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चंदन मेहता,समाज सेवी प्रदीप मेहता, किशोर मेहता,संतोष प्रसाद कुशवाहा समेत दर्जनों खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में खेल कमेटी के अध्यक्ष शत्रुघन राम, सचिव बसंत नारायण मेहता, उपाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद मेहता, व्यवस्थापक मनोज राम का सराहनीय भूमिका रहा। आरजेडी पार्टी में भी कई युवा शामिल हुवे जिसमे राजकिशोर मेहता गुंजा, किशोरी नंदन मेहता,चंदन मेहता मुखिया प्रतिनिधि,दिनकर मेहता,पूर्ब पंचायत समिति सदस्य अजय मेहता,धीरज रजक पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, महेंद्र मेहता वार्ड सदस्य सिमरा,मौलाना मुख्तार आलम इचाक, मो मोइन अंसारी इचाक,पिंटू कुमार भुसाई, सीकू कुमार चंदवारा, दीपक कुमार गुंजा, सीकू कुमार गुंजा,आदित्य पासवान गुंजा, निरंजन कुमार गूंजा,अनिल कुमार बरवा, संतोष कुशवाहा कुटरा,मनोज राम छावनी समेत कई लोग मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर 23 जून को विशाल डिजिटल रैली करेंगे पीएम मोदी

jharkhandnews24

संजय मेहता के प्रयास से वतन वापस आ रहा मोहम्मद अहसान का शव

jharkhandnews24

प्रेस क्लब चौपारण का चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष बने शंकर व सचिव डी मुन्ना

jharkhandnews24

जल एवम स्वच्छता विभाग की उदासीनता से पाकुड़िया में फ्लॉप होता दिख रहा है जल जीवन मिशन

jharkhandnews24

छावनी अखाड़ा के ठाकुर बाडी मंदिर का छत की ढलाई से लोगों ने हर्ष व्यक्त किया

jharkhandnews24

ऐतिहासिक सूर्य मंदिर के निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक, पूर्ण करने का निर्णय

jharkhandnews24

Leave a Comment