May 19, 2024
Jharkhand News24
Other

अवैध निकासी मामले ने पकड़ा तूल प्रखण्ड समन्वयक सोनी कुमारी पर कारवाई की मांग

Advertisement

अवैध निकासी मामले ने पकड़ा तूल प्रखण्ड समन्वयक सोनी कुमारी पर कारवाई की मांग

पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड

Advertisement

सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट

पोटका प्रखण्ड समन्वयक पंचायती राज विभाग के सोनी कुमारी को हटाने एवं कड़ी कारवाई करने को लेकर कई दिनों से जारी है महासंग्राम। कई जनप्रतिनिधियों ने लगाएं सोनी कुमारी पर गंभीर आरोप। भाजपा नेता मनोज सरदार के साथ-साथ प्रमुख, उप प्रमुख एवं पंचायत समिति सदस्यों ने कार्य में लापरवाही, गलत तरीके से 15 वे वित्त आयोग के पैसे की निकासी, विभिन्न विकास कार्यों में बाधा आदि जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए प्रखंड समन्वयक पंचायती राज विभाग सोनी कुमारी पर कड़ी कारवाई करते हुए हटाने की मांग की है। भाजपा नेता मनोज सरदार ने सोनी कुमारी पर आरोप लगाते हुए कहा पोटका के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न करती है, और मनमाने ढंग से काम करती है । कई वर्षों से एक ही जगह पद स्थापित है जांच करते हुए अबीलंब कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं सुकुरमनी टुडू ने कहा 15 वें वित्तआयोग की राशि बिना मेरे हस्ताक्षर से अवैध रूप से निकासी की गई है जो गलत है इसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता है यह अधिकार का हनन है। उप प्रमुख उर्मिला सामड ने कहा सोनी कुमारी मनमाने ढंग से कार्य करती है, हमारे द्वारा ले गए कार्य योजनाओं का सही समय पर निष्पादन नहीं करती है जिस कारण विकास कार्य प्रभावित होती है। सोनी कुमारी को अभिलंब हटानी चाहिए। वहीं पंचायत समिति सदस्य देवेंद्र महतो ने कहा पिछले डेढ़ वर्षो से पंचायत समिति द्वारा लाई गई योजनाओं को पोर्टल पर अपलोड नहीं की जाती है। कार्य में भारी लापरवाही बरती है। वहीं पंचायत समिति सदस्य संजू सरदार ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सोनी कुमारी 15 वे वित्त आयोग की राशि को अपने निजी अकाउंट में ट्रांसफर की है, जिसको जांच करते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। कई दिनों से इस मामले को लेकर भारी घमासान देखने को मिल रही है जिसको देखते हुए उपायुक्त ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं ।

Related posts

माँ तारिणी महिला समिति पर मनमाने ढंग से राशन वितरण करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

hansraj

उच्च विद्यालय करियातपुर में बाल विवाह, यौन उत्पीड़न, बाल मजबूरी एवं मानव तस्करी के संबध में बच्चों को किया गया जागरूक

jharkhandnews24

पोटका कृषि विभाग की ओर से गंगाडीह पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

hansraj

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की एक प्रमंडलीय अधिवेशन 19 मार्च को,लोहरदगा जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ

hansraj

डीडीसी ने चंदनकियारी के सियालजोरी रूर्बन कलस्टर का किया निरीक्षण

reporter

माताजी आश्रम हाता में रक्तदान शिविर 5 नवंबर को

hansraj

Leave a Comment