May 14, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

स्वावलंबी सहकारी समिति बड़कागांव का आजीविका महिला संकुल स्तरीय वार्षिक आम सभा संपन्न

Advertisement

स्वावलंबी सहकारी समिति बड़कागांव का आजीविका महिला संकुल स्तरीय वार्षिक आम सभा संपन्न

बड़कागांव रितेश ठाकुर

बड़कागांव मध्य पंचायत भवन प्रांगण में प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड बड़कागांव आजीविका महिला संकुल स्तरीय वार्षिक आम सभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका संचालन उषा देवी ने की। कार्यक्रम को प्रमुख फुलवा देवी, बड़कागांव पश्चिमी जिला परिषद सदस्य यासमीन निशा, उप प्रमुख वचन देव कुमार, मुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार, सिकरी पंचायत के मुखिया प्रभु महतो, पंचायत समिति सदस्य रितेश ठाकुर उर्मिला देवी सहित अन्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर शुरूआत किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को माला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया। तत्पश्चात सीएलएफ लेखापाल प्रीमा कुमारी ने वित्तीय एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत की। प्रस्तुत किए गए लेखा-जोखा में प्रेमा ने बताया कि विगत 1 वर्ष में यह संकुल एक करोड 4 लाख 64 हजार का आय-व्यय किया है जिसमें 11 लाख 11,837 रुपए की बचत की है। कोई भी सदस्य इस लेखा-जोखा को कभी भी देख सकते हैं। इसके बाद गीत, डांस और समाज में फैले कुरीतियों को दूर करने के लिए शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुत किया गया ताकि महिलाओं में अंधविश्वास एवं कुरीतियों को मिटाया जा सके। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि गांव-गांव में महिला मंडल का गठन कर महिलाओं को स्वालंबी बनाने का योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। महिलाओं के बीच बचत करने की प्रेरणा के साथ-साथ रोजगार से जोड़ने का भी अवसर प्राप्त हुआ है। ग्रामीण महाजनों से छुटकारा मिला है। महिलाएं सशक्त बन रही हैं। इनके पारिवारिक स्तर ऊंचा उठ रहा है। कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के प्रबंधक राजेंद्र कुमार राय, पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक मुकेश टोप्पो, बीपीएम रामप्रकाश कुमार, सीसी कौसर नियाजी, देवनारायण महतो, नंदलाल कुमार दास, बृजेश कुमार, अकाउंटेंट संतोष कुमार, पीआरपी निरंजन रजवार, एफसी राजकुमार सीएलएफ अध्यक्ष पूनम, सचिव रौशन आरा, कोषाध्यक्ष ममता देवी, पूनम पांडे,आईपीआरपी सन्मिका देवी, रोजगार सेवक दीपक कुमार सहित सभी पंचायत के ग्राम संगठन की सक्रिय दीदी, अध्यक्ष, सचिव कोषाध्यक्ष उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

भाजपा नेताओ ने पार्टी के नये जिला अध्यक्ष व प्रभारी के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त किया

jharkhandnews24

बरकट्ठा में शारदीय नवरात्र को लेकर विभिन्न स्थानों पर निकाली गई कलश यात्रा. शामिल हुए विधायक अमित यादव

jharkhandnews24

बरकट्ठा में नये बीडीओ के रूप में रोशमा डुंगडुंग ने पदभार ग्रहण किया. नम्रता जोशी की कार्य अवधी एक माह दस दिन रहा

jharkhandnews24

निजी विद्यालय संघ की हुई बैठक, एसडीपीओ को सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

मकर संक्रांति की पूनीत बेला में आयोजित 2 दिवसीय मेला का हुआ उल्लासपूर्ण समापन

jharkhandnews24

80 वर्षीय वृद्ध महिला को बाइक ने धक्का मारा,,,,, हुई मौत,,,, थाने मे आवेदन

jharkhandnews24

Leave a Comment