May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मासीपीड़ी गांव का मुख्य मार्ग कीचड व दलदल में तब्दील. लोगों को आवागमन में हो रही काफी परेशानी

Advertisement

मासीपीड़ी गांव का मुख्य मार्ग कीचड व दलदल में तब्दील. लोगों को आवागमन में हो रही काफी परेशानी

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कपका पंचायत के ग्राम मासीपीड़ी का मुख्य मार्ग की स्थिति काफी खराब हो गई है। बारिश के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों एवं अगल-बगल में रहने वाले लोगों की स्थिति नारकीय हो गई है। उक्त मार्ग से दो पहिया वाहन तो दूर लोगों को पैदल चलने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरकट्ठा से तुईयो गांव को जोड़ने वाली मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे में जल जमाव होने से सड़क पुरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो चुका है। स्थानीय ग्रामीण सुजल कुमार राम, प्रवीण मंडल, संजय प्रसाद ने बताया कि मासीपीड़ी का यह मुख्य मार्ग बरकट्ठा, बरवां से होते हुए तुईयो, बेड़ोकला, केंदुआ समेत अन्य गांवों को जोड़ती है। यह सड़क इतनी जर्जर और कीचड़युक्त है कि लोगों को पैदल चलने में भी मशक्कत करनी पड़ती है। बताया की सामने सरकारी विद्यालय है जिससे कीचड़ के रहने से मच्छर पनप रहे है एवं दुर्गंध से स्कूली बच्चों को बीमार पड़ने की पूर्ण संभावना है। वहीं बच्चे कीचड़ व दलदल के कारण इन स्थानों पर खूब गिरते पड़ते है जिससे उनके ड्रेस व बैग गंदी हो जाती है। ग्रामीणों ने कहा की इसकी जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधी एवं अधिकारियो को रहने के बावजूद इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इस बाबत बरकट्ठा जिप सदस्य कुमकुम देवी ने कहा की उक्त सड़क का निर्माण के लिए टेंडर निकल चुका है। दुर्गा पूजा के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होना है।

Advertisement

Related posts

जबतक पिपरा के रैयतों के समस्या का समाधान नही होता तब तक सड़क निर्माण कार्य हो बंद : मनोज यादव

jharkhandnews24

कांग्रेसियों ने क्रिसमस पर्व की दी बधाई

jharkhandnews24

कॉल कंपनियों के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाली विशाल रैली, गोंदलपुरा कॉल आवंटन को उखाड़ फेंकने पर जोर

jharkhandnews24

बरही चौक पर रामनवमी महासमिति ने लहराया भगवा ध्वज, लगाएं श्रीराम के जयकारे

jharkhandnews24

सड़क दुर्घटना में गंभीर रोहित की इलाज में लापरवाही पर कुमकुम ने लिया संज्ञान

jharkhandnews24

बसंत पंचमी के अवसर पर बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के कई पुजा स्थलों मे भाग लिये गौतम

jharkhandnews24

Leave a Comment