May 16, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

बदलाव संकल्प सभा : स्थानीय मुद्दों और जनसमस्याओं को लेकर चौपारण ब्लॉक मैदान में आज होगा महाजुटान

Advertisement

बदलाव संकल्प सभा : स्थानीय मुद्दों और जनसमस्याओं को लेकर चौपारण ब्लॉक मैदान में आज होगा महाजुटान

बरही विधानसभा से हज़ारों की संख्या में शामिल होंगे लोग

संवाददाता : बरही

हजारीबाग के चौपारण प्रखंड अंतर्गत ब्लॉक मैदान में आज रविवार 8 अक्टूबर को महाजुटान हो रहा है। इस महाजुटान का नाम बदलाव संकल्प सभा है जो झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। सभा का मुख्य उद्देश्य स्थानीय नीति, नियोजन नीति, खनन नीति, पुनर्वास नीति, निजी कंपनियों में स्थानीय को नौकरी में 75 प्रतिशत आरक्षण एवं स्थानीय नेतृत्व के मसले पर अपनी आवाज को बुलंद करना है। झारखण्ड में एक बड़े बदलाव के लिए संकल्प लेना है। जिसमें बरही विधानसभा क्षेत्र के हज़ारों युवा, बड़े- बुजुर्ग, महिलाएं एवं नौजवान साथी और जनता शामिल होंगे।

Advertisement

जयराम महतो और संजय मेहता सहित कई वक्ता करेंगे सभा को संबोधित

बदलाव संकल्प सभा में स्थानीय मुद्दों और क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं पर अपनी आवाज बुलंद कर रहे झारखंडी योद्धा जयराम महतो, संजय मेहता एवं भुनेश्वर यादव उपस्थित जनसमूह को संबोधित करेंगे। इसके अलावा झारखण्ड के अन्य वक्ता भी झारखंडी भावना के तहत अपनी राय जनता के समक्ष रखेंगे।

नुक्कड़ सभा का आयोजन कर लोगों को किया गया जागरूक

बदलाव संकल्प सभा को लेकर हज़ारीबाग, चतरा, गिरिडीह, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सैकड़ों स्थानों में जाकर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा जनता को जागरूक किया जा चुका है। साथ ही बरही विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों स्थानों में नौजवानों एवं लोगों से संवाद स्थापित कर महासभा में अपनी उपस्थिति दर्ज करने की अपील किया गया है। बदलाव संकल्प सभा को लेकर झारखंडी योद्धा संजय मेहता और भुनेश्वर यादव द्वारा लगातार जनता से मुलाकात की गयी है। गाँव – पंचायत समेत कई स्थानों में नुक्कड़ सभा किया गया है। चौक-चौराहों में जाकर लोगों को सभा का मुख्य उद्देश्य बताया है। संजय मेहता ने लोगों से यह आह्वान किया है कि झारखंड की माटी बचाने और अपने हक़ अधिकारों के इस लड़ाई में संकल्प लेने का वक्त आ गया है। हमलोग मिलकर बदलाव संकल्प सभा को सफल बनाते हैं। चौपारण की धरती से झारखंड में बदलाव का इतिहास लिखते हैं।

Related posts

विधायक ने सिक्सलेन चौड़ीकरण व फ्लाई ऑवर ब्रिज निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने को लेकर मंत्रालय को लिखा पत्र

hansraj

हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग लेकर निकाली गई कैंडल मार्च

jharkhandnews24

बांझेडीह पवार प्लांट बना है दलाल का अड्डा. कंपनी की तानाशाही से स्थानीय युवा में बढ़ रहा आक्रोश

reporter

वनांचल महाविद्यालय में पूर्ववर्ती छात्र/छात्राओं का मिलन समारोह संपन्न

jharkhandnews24

कांग्रेसियों ने मनाया अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटि का 139वाँ स्थापना दिवस

jharkhandnews24

राजकीय प्राथमिक विद्यालय गौरियाकरमा में प्रतिभा सम्मान सह विदाई समारोह का हुआ आयोजन, जनप्रतिनिधि व अभिभावक हुए शामिल

jharkhandnews24

Leave a Comment