May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो होगी कार्रवाई: प्रशासन

Advertisement
विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो होगी कार्रवाई: प्रशासन

पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड

सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट

Advertisement

 

पोटका प्रखण्ड अंतर्गत कोवाली एवं पोटका थाना परिसर में शांति समिति की बैठक प्रशासन एवं दुर्गा पूजा कमिटी के बीच सम्पन्न हुई। । प्रशासन की ओर से पूजा को लेकर पूजा कमिटी को कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। प्रशासन ने पंडाल क्षेत्र में नशीले पदार्थ का सेवन एवं बिक्री दोनों पर रोक लगाई है साथ ही तेज रफ्तार वाहन का परिचालन,भारी वाहनों का आवागमन पर भी प्रतिबंध रहेगी। नशे में उत्पाद मचाने या विधि व्यवस्था को प्रभावित करने वाले पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। हुड़दंग मचाने वाले मनचलों पर प्रशासन नकेल कसने के लिए पूरी तरह मुस्तेद रहेगी। वहीं दुर्गा पूजा कमेटी की ओर से कुछ मांगें रखी गई जिसमें प्रशाशनिक अधिकारी एवं जवानों की उपस्थिति पंडाल परिसर को व्यवस्थित करने में सहयोग करेंगे,भारी वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध, पंडाल के आसपास के क्षेत्र में नशा करने या नशेली सामग्री की बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध रहे बिजली एवं सड़क को दुरुस्त किया जाए पंडाल के सामने से गुजर रही तारों को सुरक्षित करने एवं तार के संपर्क में आ रहे हैं पेड़ के टहनियों को काटने, वाहन चोरों एवं पॉकेट मारो पर नजर रखते हुए क्षेत्र को सुरक्षित करने, दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जवानों को उपलब्ध कराने एवं प्रतिमा विसर्जित घाटों को मरम्मत करने या बनाने आदि की मांग की गई । प्रशासन ने भी आस्वस्थ किया कमेटी प्रशासन का सहयोग करें प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निष्ठा पूर्वक निर्बाहन करेगी। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा पूजा खुशी का त्यौहार है जिसे शांतिपूर्वक मनाएं एवं किसी पर इसका दुष्प्रभाव ना पड़े या विधि व्यवस्था में कोई व्यवधान न पड़े इसका अवश्य ख्याल रखें। अभिभावक 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को वाहन ना दें, पंडाल परिसर में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ लेकर प्रवेश न करें, धूम्रपान एवं नशीली पदार्थ का सेवन पंडाल परिसर में ना करें, पंडाल परिसर में सभी प्रमुख नंबरों को दर्शाएं, अफ़वाना फैलाए और ना ही किसी अफवाह पर ध्यान दें किसी प्रकार की अफवाह की जानकारी या घटना की जानकारी होने पर इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को संपर्क कर दें। प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहेगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी कारवाई भी करेगी।इस अवसर पर अंचल अधिकारी निकिता वाला, इंस्पेक्टर इंद्र देव राम,थाना प्रभारी कोवाली रंजीत ओराँव, थाना प्रभारी पोटका विनोद टुडू,धीरज कुमार यादव,पवन कुमार,हल्दीपोखर पुर्वी मुखिया देवी कुमारी भूमिज,शैलेंन गुहा,प्रमोथो नाथ शर्मा, सैयद जबीउल्लाह,सुरजीत कुंडू,दुलाल मुखर्जी, कृष्णा गुप्ता,बिष्णु कुम्भकार,महम्मद कादिर, गौरांग साव, दिलीप अग्रवाल,मृणाल कांति पॉल,ओम प्रकाश गुप्ता,शांतनु शर्मा,असलम ,पुलिन विहारी राणा,कान्हू किशोर बेरा,बिजय पॉल,त्रिनाथ पॉल,बलराम दास , चंचल मंडल,बबलू चौधरी, शिव शंकर दास, राधा साव, पिंटू गुप्ता,जयपाल मुंडा,जिकरुल होदा ,उपेंद्र नाथ सरदार, होपना महाली, सुसेन सरदार, किसन गुप्ता, महेंद्र सिंह, अमित पाल्, बबलू भट्टाचार्य, गौतम सिंह सरदार, विश्वनाथ सरदार,रंजीत प्रधान,काडु रहमान आदि उपस्थित थे।

Related posts

असम से आए हुए प्रतिनिधियों ने पोटका विधायक को किया सम्मानित

hansraj

आयुष विभाग द्वारा शिविर का हुआ आयोजन तीन पंचायत के सैकड़ो मरीजों का हुआ नि:शुल्क ईलाज

hansraj

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कांग्रेस नेता डॉ प्रकाश व उनके परिवार जनों से की मुलाकात

jharkhandnews24

बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा मैं मुखिया देवी कुमारी हजारों समर्थकों के साथ बीजेपी में हुई सामिल

hansraj

पोटका कृषि विभाग की ओर से गंगाडीह पंचायत भवन में एक दिवसीय शिविर का हुआ आयोजन

hansraj

कुडू उप प्रमुख सह झामुमो नेता ऐनुल अंसारी ने शिक्षा मंत्री दिवंगत आत्मा के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किए 

hansraj

Leave a Comment