May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा द्वारा क्षेत्र में चल रही कई योजनाओं का मिल रहा लाभ, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में दे रहे अपना सम्पूर्ण योगदान

Advertisement

हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा द्वारा क्षेत्र में चल रही कई योजनाओं का मिल रहा लाभ, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में दे रहे अपना सम्पूर्ण योगदान

संवाददाता : हजारीबाग

हजारीबाग लोकसभा के सांसद सह अध्यक्ष वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति जयंत सिन्हा के अथक प्रयास से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने क्षेत्र के विकास हेतु अनेकों अनेक विकास कार्य किए। क्षेत्र के विकास में अपना अनुपम योगदान दिया है। श्री सिन्हा ने हजारीबाग जिला के सर्वांगीण विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आज जिले के हर प्रखंड में उनके प्रयास से विकास की बयार बह रही है। उन्होंने हजारीबाग जिला अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र के 13 प्रखंडों में अद्वितीय विकास कार्य किया उन्होंने बड़कागांव प्रखंड में अपने सांसद विकास मद एवं जिला खनिज विकास मद से (५४) योजनाओं में अडतालिश करोड़, पैसहठ लाख, उनचास हजार, चार सौ उन्तीश रुपया मात्र। (2) करेडारी प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (३८) योजनाओं में उन्तीस करोड़, पचास लाख, चार हजार,चार सौ तेतालिस रुपया मात्र। (3) टाटीझरिया प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद के द्वारा (२१) योजनाओं मे छः करोड़, नवासी लाख, संतानवे हजार,दो सौ चौवन रुपया मात्र, (4) कटकमदाग प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से छः करोड़, नौ लाख, एकसठ हजार, छः सौ चौदह रुपया मात्र। (5) चुरचू प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (२९)योजना, जिसमें कुल खर्च तिरसठ करोड़, छीहतर लाख, तैईस हजार, चार सौ तिहतर रुपया मात्र, (6) दाड़ी प्रखंड में अपने सांसद विकास मद से एवं जिला खनिज मद से कुल 34 योजनाओं में कुल खर्च चौतीस करोड़, तीस लाख, उन्नाशी हजार,एक सौ चौहतर रुपया मात्र, (7) पदमा प्रखण्ड में अपने सांसद विकास मद से एवं जिला खनिज मद से 24 योजनाओं में कुल खर्च सात करोड़, सात लाख, छीहतर हजार, चौबीस रुपया मात्र, (8) कटकम साडी प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (२९) योजनाओं में कुल खर्च इगायरह करोड़, चौतीश लाख, पैतालिश हजार, आठ सौ बेरासी रुपया मात्र, (9) दारू प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से (१९) योजनाओं में कुल खर्च दस करोड़, ईकाशी लाख, उन्हतर हजार,एक सौ तिरानवे रुपया मात्र, (10) बरही प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से 30 योजनाओं में कुल खर्च पंद्रह करोड़ छतीस लाख, ऊनीस हजार दो सौ नवासी रुपया मात्र, (11) चौपारण प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से कुल 63 योजनाओं में कुल खर्च सोलह करोड़, सतर लाख, बीस हजार, सात सौ अरसठ रुपया, (12) सदर प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से कुल (७९) योजनाओं में कुल खर्च सताईस करोड़, सत्रह लाख, ईकतीस हजार,आठ सौ चौरनरांबे रुपया मात्र, (13) विष्णुगढ़ प्रखण्ड में सांसद विकास मद एवं जिला खनिज मद से कुल 32 योजनाओं पर कुल खर्च बारह करोड़, पंद्रह लाख, तीरासी हजार, चार सौ बाइस रुपया मात्र हजारीबाग जिले में सांसद विकास मद एवं खनिज विकास मद से कूल 478 योजना योजनाओं पर कार्य किया गया। जिसमें कुल खर्च दो अरब 63 करोड़ 74 लाख 36 हजार 299 रुपए खर्च हुए। सांसद जयंत सिन्हा को ऐसे ही विकाश पुरुष नहीं कहा जाता है। ये जयंत सिन्हा नहीं बल्कि उनका काम बोलता है विकाश के प्रति उनकी सोच बोलती है। सांसद जयंत सिन्हा अपने क्षेत्र के विकास के लिए पूर्ण संकल्पित है कि विकास से हजारीबाग का कोई भी क्षेत्र अधूरा नहीं रहे।उनके संकल्प संकल्प के कारण आज हजारीबाग लोकसभा राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में सफल रहा है। सांसद जयंत सिन्हा ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के निवासियों को यह भरोसा दिलाया और कहा की आपकी सेवा में मैं दिन हो या रात हर समय उपल्ब्ध रहूंगा। बस आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग मुझ पर बनी रहे। उक्त जानकारी सांसद जयंत सिन्हा जी के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दिया।

Advertisement

Related posts

निष्ठा एफएलएन प्रशिक्षण के तीसरे दिन शिक्षकों को मिला इंग्लिश विषय कि जानकारी*

hansraj

आशा लकडा पहुँची देवघर रीता चौरसिया ने शोल देकर किया स्वागत

hansraj

जिले में बढ़ रहे हैं डेंगू मरीजों की संख्या, इलाज और इससे बचाव के लिए प्रशासनिक तैयारी नदारद : रंजन चौधरी 

hansraj

सबीना की मौत मामले में अताउल्लाह अंसारी ने हजारीबाग पुलिस अधीक्षक से लगाया न्याय की गुहार

hansraj

गुरुगोविंद सिंह के प्रकाश पर्व को वीर बाल दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा : अशोक यादव

jharkhandnews24

सांसद जयंत सिन्हा के प्रयासों से पतरातू रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा रेल ओवर ब्रिज

jharkhandnews24

Leave a Comment