जेएसएलपीएस द्वारा ओरिएंटेशन एंड प्लानिंग वर्कशॉप का आयोजन, उपायुक्त हुई शामिल
उत्तरी छोटानागपुर, पलामू एवं संथाल परगना की महिलाओं ने अपने उत्पादों की लगाई प्रर्दशनी
ई सरस एक अच्छी पहल, निर्मित उत्पादों को मिलेगा बाज़ार, स्वरोजगार के नए आयाम होंगे सृजित : उपायुक्त
संवाददाता : हजारीबाग
झारखण्ड स्टेट लावलीहुड प्रोमोशनल सोसाइटी, हजारीबाग (जेएसएलपीएस) के तत्वाधान में स्टेट लॉन्चिंग कम ओरिएंटेशन एंड प्लानिंग वर्कशॉप (ईएसएआरएएस) का उपायुक्त नैंसी सहाय ने उद्घाटन किया। इस दौरान प्रकाश सिन्हा- बिजनेस हेड एफडीवीआरसी, उशांत कृष्णा- प्रोक्योरमेंट एफडीवीआरसी मौजुद रहे। 18 अगस्त को स्थानीय पराडाइस रिसॉर्ट में आयोजित कार्यशाला में उत्तरी छोटानागपुर, पलामू और संथाल परगना प्रमंडल के 18 जिलों ने एसएचजी महिलाओं ने इस कार्यक्रम में अपने द्वारा निर्मित उत्पादों के साथ भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को मंडी/बाज़ार तथा व्यापार करने के लिए उचित मंच प्रदान करना है साथ ही ई सरस जैसे प्लेटफार्म से परिचय कराना है। ई सरस स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के लिए बेहतर ट्रेडिंग सहायता और ई-कॉमर्स में व्यवसाय हेतू अवसर प्रदान करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा एक अच्छी पहल है। आयोजित कार्यशाला में यह जानकारी दी गई कि देश भर के विभिन्न महिला समूहों द्वारा निर्मित कुल 1664 उत्पाद पहले से ही ई सरस में अपलोड किए गए हैं, जिनमें से 30 उत्पाद झारखंड से हैं। उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ई सरस एक अच्छी पहल है, एक जहां महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध होगा वहीं स्वरोजगार के आयाम सृजित होंगे।