May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Advertisement

लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

44 घंटे 15 मिनट तक चला सदन

एजेंन्सी

नई दिल्ली – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की। बिरला ने कहा कि 20 जुलाई से शुरू हुए लोकसभा के मॉनसून सत्र के दौरान लोकसभा की 17 बैठकें हुईं। उन्होंने बताया कि इस दौरान सदन 44 घंटे 15 मिनट तक चला। मॉनसून सत्र के आखिरी दिन अपने समापन भाषण में बिड़ला ने कहा कि सत्र के दौरान 20 विधेयक पेश किए गए और 22 विधेयक पारित किए गए।लोकसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन में पूछे गए 20 प्रश्नों का उत्तर 9 अगस्त, 2023 को मौखिक रूप से दिया गया। यह 17वीं लोकसभा का 12वां सत्र था। स्पीकर ओम बिरला ने कार्यवाही में सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सभी दलों के नेताओं और सांसदों का आभार जताया।वहीं, अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में कुल 60 सदस्यों ने भाग लिया। एनडीए ने लोकसभा में ध्वनि मत से अविश्वास प्रस्ताव को आसानी से मात दी। दरअसल, विपक्ष ने 26 जुलाई को पीएम मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वीकार कर लिया था। अविश्वास प्रस्ताव मणिपुर हिंसा को लेकर लाया गया था, जिसपर सत्ता पक्ष और विपक्षी गठबंधन के बीच तीखी बहस देखी गई। यह दूसरी बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना पड़ा है।राज्य सभा को भी शुक्रवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया, जिससे मणिपुर हिंसा के मुद्दे चर्चा के बाद मॉनसून सत्र समाप्त हो गया। मणिपुर की स्थिति पर सदन में चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों के हंगामे के कारण लंच से पहले के सत्र में राज्य सभा की कार्यवाही दो बार स्थगित की गई।

Advertisement

Related posts

बदलाव संकल्प महासभा को लेकर गुडियो विजैया में कार्यक्रम का आयोजन, स्थानीय लोगों को किया गया जागरूक

jharkhandnews24

हिंदी दिवस पर आईलेक्स पब्लिक स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

मांडर डीलर संघ की बैठक , सदस्य की असमायिक मृत्यु पर श्रद्धांजलि दी गई हर संभव मदद का लिया निर्णय

jharkhandnews24

चुगलामो गांव में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 1106 आवेदन प्राप्त, 285 का निष्पादन. नही पहुंचे नोडल पदाधिकारी

jharkhandnews24

मध्य विद्यालय बरवां में स्वतंत्रता दिवस सामारोह मनाया गया. बच्चो ने निकाला प्रभातफेरी

reporter

शिक्षक के लापरवाही के कारण, छात्र के मौत के बाद शव लेकर पहुंचे विद्यालय, किया तालाबंदी

jharkhandnews24

Leave a Comment