May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

Advertisement

झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में

यह आयोजन आदिवासी संस्कृति के लिए मील का पत्थर साबित होगी – मुख्यमंत्री

हेमंत सोरेन से केंद्रीय सरना समिति ने विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया

रांची

विश्व आदिवासी दिवस पर रांची में होने वाले झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है बारिश के बावजूद रांची जिला प्रशासन इसे ऐतिहासिक बनाने में जी- जान से जुटा है । एक हाजार से अधिक कारीगर एवं मजदूर कार्यक्रम स्थल के स्वरूप को अंतिम रूप देने में जुटे हैं खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस कार्यक्रम को लेकर प्रतिदिन अपडेट ले रहे हैं । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव- 2023 को एक अलग पहचान मिलेगी । इस बार इस महोत्सव का देश भर में प्रचार- प्रसार किया जा रहा है खुशी की बात है कि देश- दुनिया से इस महोत्सव में शामिल होने के लिए लोग आ रहे हैं कहा कि आदिवासी परंपरा, कला- संस्कृति, रहन- सहन, आदिवासी उत्पाद और गीत-संगीत -नृत्य को संरक्षित और आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है ।‌ इस कड़ी में झारखंड आदिवासी महोत्सव का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा । महोत्सव में अरुणाचल प्रदेश, असम, आंध्र प्रदेश, ओड़िशा, राजस्थान के जनजातीय समुदाय के मेहमान अपनी परंपरा और संस्कृति से रूबरू कराएंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नागपुरी, सरायकेला छऊ, डोमकच, पायका समेत अन्य नृत्य की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा की जायगी‌। यह आयोजन अपने में कई मायने में अनोखा एवं अलग होगा
‌। इस कार्यक्रम में 32 जनजातीय के वाद्ययंत्रों की अविस्मरणीय गूंज के हम सभी साक्षी बनेंगे ।
रीझ रंग रसिका रैली में जब पारंपरिक वेशभूषा में मांदर की थाप पर कदम थिरकेंगे, इससे पूरा झाारखंड थिरकेगा और वाद्ययंत्रों का संगम झारखंड आदिवासी महोत्सव का आगाज करेगा । झारखंड आदिवासी महोत्सव -2023 में रीझ रंग रसिका रैली मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा । 9 अगस्त को 12 बजे अपराह्न रैली धुमकुड़िया भवन, करमटोली चौक से जेल रोड स्थित बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान के लिए प्रस्थान करेगी ।

Advertisement

सोमवार को केंद्रीय सरना समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. उन्होंने मुख्यमंत्री को 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया. प्रतिनिधिमंडल ने राज्य सरकार द्वारा वृहत पैमाने पर पूरी भव्यता के साथ झारखंड आदिवासी महोत्सव-2023 का आयोजन करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया.

Related posts

राष्ट्रीय सेवा योजना मारवाड़ी महाविद्यालय के स्पेशल कैंप के पांचवें दिन प्रभात फेरी निकाल कर वृक्षारोपण के प्रति किया जागरूक

jharkhandnews24

जेल में गला काट कर आत्महत्या करने वाले कैदी के परिजनों ने शव के साथ कांके चौक किया जाम

jharkhandnews24

रांची के बापू वाटिका में कांग्रेस का मौन सत्याग्रह, बीजेपी पर राहुल गांधी की आवाज दबाने का लगाया आरोप

jharkhandnews24

भाई सीएम हेमंत सोरेन से पंचायत स्वयंसेवक बहनों ने मांगा सुरक्षा का संकल्प, तोहफे में मांगा मानदेय

jharkhandnews24

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रांची डीआइजी ने झारखंड-बंगाल चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

jharkhandnews24

क्लासरूम टीचिंग प्रैक्टिकल एप्लीकेशन से ही ज्ञान का व्यवहारिक जीवन में होगा उपयोग – आरयू वीसी

jharkhandnews24

Leave a Comment