May 16, 2024
Jharkhand News24
जिला

ताजिया निकालने के क्रम में बोकारो में घटी घटना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में, सावधानियों के बाबत बिजली विभाग को दिए कई दिशा निर्देश

Advertisement

ताजिया निकालने के क्रम में बोकारो में घटी घटना को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट में, सावधानियों के बाबत बिजली विभाग को दिए कई दिशा निर्देश

झारखंड न्यूज24 : हजारीबाग

मुहर्रम त्योहार के अवसर पर बड़े पैमाने पर जुलूस निकालने की परंपरा है साथ ही ताजिया का प्रस्तुतिकरण जुलूस के साथ किया जाता है।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण सूचना प्राप्त हुई है कि बोकारो जिले में मुहर्रम की तैयारी/जुलूस के दौरान विधुत के तार के चपेट में आने के कारण कई लोग की दुःखद मृत्यु हो गई है एवं कई घायल हुए है। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। हजारीबाग जिले में भी मुहर्रम के अवसर पर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में बारे पैमाने पर जुलूस निकाली जा रही है।

Advertisement

बोकारो की घटना को देखते हुए उपायुक्त ने एहतियात के सभी कदम उठाने तथा निम्नलिखित सावधानियां आवयश्क रूप से बरतने के निर्देश दिए है।

मुहर्रम का जुलुस तय मार्ग से ही निकाला जाए,रुट का बदलाव ना हो।

जुलूस के रूट में पड़ने वाले विधुत तार का आकलन कर लें तथा आश्वस्त हो लें कि ताजिया तार के सम्पर्क में न आये।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी अस्वस्त कर लें कि विद्युत विभाग द्वारा उस रूट में बिजली आपूर्ति बंद की गई है।

क्षेत्राधिकार में अगर कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी सूचना अविलंब वरीय अधिकारी/ कंट्रोल रूम को दें।

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सौहार्द का माहौल बनाए रखेंगे।

ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में जुलूस के मद्देनजर हर प्रकार की सावधानी अपनाई जाय। जानकारी का प्रसारण, जानकारी का संग्रह, स्थानीय लोगों/ विभागों से समन्वय स्थापित करने हेतु सभी महत्वपूर्ण कदम उठाया जाय।

प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी उचित माध्यम से सुरक्षा सावधानियों/ उनकी आवयश्कता को सभी अखाड़ा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

विद्युत विभाग जुलूस निकलने के समय बिजली की आपूर्ति बंद करना सुनिश्चित करें।

किसी भी प्रकार की घटना की जानकारी निम्नलिखित नम्बरों पर दें:

कंट्रोल रूम नंबर – 06546-264159

पुलिस प्रशासन-8002529349

अपर समाहर्ता – 9431109827

Related posts

उपायुक्त के द्वारा प्रोजेक्ट रेल का‌ शुरुआत किया गया

hansraj

नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्य धनेश्वर महतो ने जनता का जताया आभार, निकाला धन्यवाद यात्रा 

hansraj

अबकी बार बेहरासुईयाडीह की जनता ने पुराने चेहरे का नकारा ओर नए प्रत्याशियों को चुना

hansraj

2 वार्ड सदस्यों के खिलाफ थाना में की गई प्राथमिकी दर्ज

hansraj

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी का 139 वां स्थापना दिवस मनाया गया

jharkhandnews24

बहुसाक्षरता और चर्चा आधारित शिक्षण-अधिगम पर जोर, विद्वतजनों ने मिश्रित शिक्षा पर रखे अपने विचार

jharkhandnews24

Leave a Comment