May 18, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

निजी स्कूल व कॉलेज के संघ ने किया वित्त रहित शिक्षा नीति का पुतला दहन, की जायेगी उग्र आंदोलन

Advertisement

निजी स्कूल व कॉलेज के संघ ने किया वित्त रहित शिक्षा नीति का पुतला दहन, की जायेगी उग्र आंदोलन

शिव शंकर शर्मा
इचाक : वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर आज झारखंड राज्य के सभी वित्त रहित 1250 शिक्षण संस्थानों में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अधिग्रहण एवं घाटा अनुदान की मुख्य मांग को लेकर वित्त रहित शिक्षा नीति का पुतला दहन किया गया । पुतला दहन कार्यक्रम में वित्त रहित सभी इंटर कॉलेज ,उच्च विद्यालय ,संस्कृत विद्यालय, एवं मदरसा विद्यालय के शिक्षक कर्मचारियों ने वित्त रहित शिक्षा नीति के विरोध में नारे बुलंद किए और सरकार से वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करने का अनुरोध किया। शिक्षक कर्मचारियों ने नारे लगाए कि – वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त करो। सभी स्कूल कॉलेजों का अधिग्रहण करो शिक्षा कर्मचारियों को छलना बंद करो के नारे लगाए। पुतला दहन कार्यक्रम में राज्य के रांची, पलामू ,धनबाद, गिरिडीह, दुमका, देवघर, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, सिमडेगा, गुमला, लातेहार, जमशेदपुर सहित पूरे कोल्हान प्रमंडल, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, संथाल परगना प्रमंडल, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के सभी जिले हिसा लिए। सभी शिक्षक कर्मचारियों ने सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए आंदोलित हैं ।
वितरहित संस्थाओं की मुख्य
मांगे :- 1. वित्त रहित शिक्षा नीति को समाप्त कर सभी इंटर कॉलेज, उच्च विद्यालय, संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा विद्यालयों का अधिग्रहण किया जाए या तत्काल घाटा अनुदान दिया जाए।
2.अनुदान चौगुना करने की विभागीय संचिका पर त्वरित कार्यवाही कर इसे अविलंब कैबिनेट भेजी जाए। 3. स्कूल – कॉलेजों के जमीन की शर्त में छूट के लिए सीएनटी एसपीटी एक्ट के बारे में विभागीय प्रस्ताव की संचिका जो विधि विभाग से अनुमोदन हो गया है, उसे वित्त एवं राजस्व तथा भूमि सुधार विभाग को सहमति के लिए भेजी जाए। 4.स्कूल- कॉलेजों के लंबित अनुदान का अविलंब निष्पादन कर अनुदान की राशि संस्थाओं को भेजी जाए। 5. शिक्षा विभाग में लंबित स्कूल – कॉलेजों के प्रस्वीकृति हेतु संचिका का अभिलंब निष्पादित किया जाए।
आंदोलनात्मक कार्यक्रम :-
1. दिनांक 31.07. 2023 को सभी वित रहीत संस्थाओं में एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल रहेगा सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे ।
2. दिनांक 02.08. 2023 को विधानसभा के सामने एक दिवसीय महा धरना दिया जाएगा। जिसमें राज्य भर के हजारों हजार शिक्षक कर्मी भाग लेंगे। 3.इसके बाद भी मांगे नहीं मानी गई तो मुख्यमंत्री सह विभागीय शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा।आज के पुतला दहन कार्यक्रम को मोर्चा के नेताओं रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, फजलुल कादरी अहमद ,नरोत्तम सिंह,मनीष कुमार, गणेश महतो,बिरसो उरांव, रघु विश्वकर्मा, देवनाथ सिंह,अरविंद सिंह एवं अध्यक्ष मंडल के सभी सदस्यों ने इसे पूर्णता सफल बताया है। सभी शिक्षक कर्मचारियों को अपनी चट्टानी एकता के लिए धन्यवाद दिया है और आवाहन किया गया है कि अपने आंदोलन को तेजधार देकर दिनांक 31.07.2023 एवं 02.08. 2023 के कार्यक्रम को पूर्णता सफल बनाया जाए और सभी एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उक्त बातों की जानकारी प्रेस को मनीष कुमार एवं अरविंद सिंह ने दिया है।

Advertisement

Related posts

झामुमो का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में कई दल के समर्थक होंगे शामिल

jharkhandnews24

अबुआ आवास में अनियमितता को लेकर मंत्री व विधायक से किया शिकायत

jharkhandnews24

भाजपाईयों ने हेमंत सरकार के खिलाफ प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन व विरोध मार्च निकाला

hansraj

बांझेडीह पवार प्लांट बना है दलाल का अड्डा. कंपनी की तानाशाही से स्थानीय युवा में बढ़ रहा आक्रोश

reporter

लखी माई डॉक्यूमेंटरी फ़िल्म का स्क्रीनिंग माउंट एग्मोंट स्कूल हजारीबाग में हुआ, बच्चों व शिक्षकों ने खूब सराहा

jharkhandnews24

कर्णपुरा खनन विस्थापित विकास समिति कार्यलय में स्वतंत्रता दिवस को लेकर की गई बैठक

jharkhandnews24

Leave a Comment