May 16, 2024
Jharkhand News24
देश 

भारत ने रचा इतिहास , सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ चंद्रयान-3

Advertisement

भारत ने रचा इतिहास , सफलतापूर्वक लॉन्च हुआ चंद्रयान-3

एजेंसी

नई दिल्ली – चंद्रयान-3 आज सफलतापूर्वक लॉन्च हो गया है
23-24 अगस्त के बीच किसी भी समय यह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर मैंजिनस-यू क्रेटर के पास उतरेगा । चंद्रयान-3 को LVM3-M4 रॉकेट 179 किलोमीटर ऊपर तक ले गया । उसके बाद उसने चंद्रयान-3 को आगे की यात्रा के लिए अंतरिक्ष में धकेल दिया । इस काम में रॉकेट को मात्र 16:15 मिनट लगे । इस बार चंद्रयान-3 को LVM3 रॉकेट ने जिस ऑर्बिट में छोड़ा है वह 170X36,500 किलोमीटर वाली अंडाकार जियोसिंक्रोनस ट्रांसफर ऑर्बिट है । पिछली बार चंद्रयान-2 के समय 45,575 किलोमीटर की कक्षा में भेजा गया था‌। इस बार यह कक्षा इसलिए चुनी गई है ताकि चंद्रयान-3 को ज्यादा स्थिरता प्रदान की जा सके ‌। GTO चंद्रयान की ट्रैकिंग और ऑपरेशन ज्यादा आसान और सहज होगा । चांद की ओर भेजने से पहले चंद्रयान-3 को धरती के चारों तरफ पांच चक्कर लगाने होंगे । इसमें हर चक्कर पहले वाले चक्कर से ज्यादा बड़ा होगा । इसके बाद चंद्रयान-3 ट्रांस लूनर इंसरशन कमांड दिए जाएंगे । फिर चंद्रयान-3 सोलर ऑर्बिट पर यात्रा करेगा । 31 जुलाई तक TLI को पूरा कर लिया जाएगा । इसके बाद चांद करीब साढ़े पांच दिनों तक चंद्रमा की ओर यात्रा करेगा । चंद्रमा की बाहरी कक्षा में 5 अगस्त तक प्रवेश कर लेगा‌। यह गणनाएं तभी सही रहेंगी, जब सबकुछ ठीक होगा‌। किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी होने पर इसमें समय भी बढ़ सकता है । इस बार विक्रम लैंडर के इंजन पिछली बार से ज्यादा ताकतवर हैं । पिछली बार जो गलतियां हुईं थी, उसमें सबसे बड़ी वजहों में से एक था कैमरा जो आखिरी चरण में एक्टिव हुआ था । इसलिए इस बार कैमरे में खास फोकस करते हुए इसे और बेहतर तरीके से सुधारा गया है इस दौरान विक्रम लैंडर के सेंसर्स गलतियां कम से कम करेंगे । किसी भी तरह की खामियां होने पर उन्हें तत्काल सुधारेंगे । इन गलतियों को सुधारने के लिए विक्रम के पास 96 मिलीसेकेंड का समय होगा । इसलिए इस बार विक्रम लैंडर में ज्यादा ट्रैकिंग, टेलिमेट्री और कमांड एंटीना लगाए गए हैं‌‌ इसलिए इस बार गलती की संभावना न के बराबर होगा ।

Advertisement

Related posts

32 वर्षीय खिरगांव निवासी आर्मी के नायक संदीप कुमार पाल अब नहीं रहें

hansraj

भाजपा प्रभारी और पूर्व विधायक नीरजा रेड्डी का सड़क दुर्घटना में निधन, टायर फटने से पलटी थी कार

jharkhandnews24

दिल्ली अध्यादेश विधेयक अलोकतांत्रिक, यह लोकतंत्र को बाबूशाही में बदल देगा – आम आदमी पार्टी

jharkhandnews24

चुनाव आयोग ने पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का किया ऐलान

jharkhandnews24

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल युवाओं को देंगे नौकरी का तोहफा, वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सौंपेंगे 51 हजार नियुक्ति पत्र

jharkhandnews24

दिल्ली सेवा विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी

jharkhandnews24

Leave a Comment