May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

आजसू छात्र संघ ने रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ा, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

Advertisement

आजसू छात्र संघ ने रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ा, उग्र आंदोलन की चेतावनी दी

रांची

आजसू छात्र संघ ने रांची यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों के समर्थन में संघ ने यह तालाबंदी की है । दरअसल तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों का वेतन निर्धारण नहीं किया गया है इसके खिलाफ 3 जुलाई से कर्मचारी प्रतिदिन 2 घंटे गेट के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं‌ आज भी कर्मचारियों ने विश्वविद्यालय के गेट पर प्रदर्शन कर रहे थे । आजसू छात्र संघ ने कर्मचारियों का समर्थन करते हुए गेट पर ताला जड़ दिया । रांची विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगे रहने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ । हालांकि करीब 2 घंटे के बाद वीसी प्रोफेसर अजीत कुमार सिन्हा के आश्वासन के बाद ताला खोला गया‌। गेट खोलने से पहले वीसी और आजसू छात्र संघ के बीच वार्ता हुई‌। वार्ता में कुलपति ने कहा कि एचआरडी से बात हो रही है
13 जुलाई तक इन कर्मचारियों की समस्या का समाधान हो जायेगा । अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के संयोजक नवीन चंचल ने कहा कि वीसी के आश्वासन के बाद गेट का ताला खोल दिया गया है लेकिन अभी धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा । जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगे तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे । आजसू छात्र संघ ने चेतावनी दी है कि अगर 13 जुलाई तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन करेंगे । तृतीय व चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी ताला खुलने के बाद विश्वविद्यालय के अंदर धरना पर बैठे हैं । मालूम हो कि यह धरना प्रदर्शन बीते सोमवार से चल रहा है कर्मचारी प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक धरना देते हैं 2 बजे के बाद कर्मचारी अपने काम पर लौट जाते हैं‌ बता दें कि कर्मचारियों के धरने पर बैठने से छात्रों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है‌‌ दूरदराज से किसी काम को लेकर आये छात्रों का काम नहीं हो पा रहा है ।

Advertisement

Related posts

विष्णु अग्रवाल ने ED कोर्ट में जमानत याचिका दायर की

jharkhandnews24

दो पुलिसकर्मियों को मेडल फॉर एक्सीलेंस इन इन्वेस्टिगेशन

jharkhandnews24

कल्पना सोरेन ने जेल में की हेमंत से मुलाकात, कहा 18 साल में पहली बार जन्मदिन पर साथ नहीं हैं पति

jharkhandnews24

वज्रपात से बचाव व इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश

jharkhandnews24

रांची में 300 दुकानों को झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने भेजा नोटिस, दुकानदारों में मचा हड़कंप

jharkhandnews24

मारवाड़ी महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग में पोस्टर निर्माण सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment