May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

ओलचिकी लिपि की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने मिहिजाम जामताड़ा हाईवे सड़क किया जाम, विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बोदमा पहुंचे

Advertisement

ओलचिकी लिपि की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने मिहिजाम जामताड़ा हाईवे सड़क किया जाम, विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बोदमा पहुंचे

काफी लंबी वार्ता के बाद आखिरकार विधायक डॉक्टर अंसारी के कहने पर आदिवासी समाज में जाम को हटाया

आदिवासियों की मांगे जायज है, आने वाले मानसून सत्र में मामले को सदन में उठाऊंगा : डॉक्टर इरफान अंसारी

संवाददाता : जामताड़ा

जामताड़ा के बोदमा मे आदिवासी समुदाय द्वारा संताली भाषा के पुस्तकों का मुद्रण ओलचिकी लिपि मे कराने की मांग को लेकर मिहिजाम जामताड़ा हाईवे को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी बोदमा पहुंचे और पूरी मांग को विस्तृत रूप से जाना। मौके पर आदिवासी समाज ने विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी से कहा कि राज्य सरकार को संताली भाषा व ओलचुकी के मसले पर 27 जून तक ठोस कार्रवाई के लिए समय दिया गया था लेकिन सरकार उसमें विफल रही इसलिए हम लोगों ने आज पूरे झारखंड बंद का आह्वान किया है। हमारी मांग है कि संताली भाषा के पुस्तकों का मुद्रण और ओलचिकी लिपि में कराए जाएं एवं संताली भाषा के शिक्षकों की बहाली अविलंब कराई जाए। साथ ही संथाली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देते हुए अविलंब संताली अकादमी का गठन किया जाए। संथाली भाषा ओलचिकी को एलकेजी से पीजी तक की पढ़ाई संताली ओलचिकी भाषा में हो। पाठ्य पुस्तक देवनागरी से नहीं बल्कि ओलचिकी भाषा में प्रकाशित किया जाए।

Advertisement

मौके पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने पूरी समाज से आग्रह किया कि राज्य आपका है और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आपके हैं तो फिर आप लोगों को सड़क जाम करने की आवश्यकता नहीं है। हमारे मुख्यमंत्री जी गंभीर हैं और पूरे मसले को काफी करीब से देख रहे हैं। आने वाले मानसून सत्र में मैं इस मांग को पुरजोर ढंग से सरकार के समक्ष रखूंगा और मैं भरोसा दिलाता हूं कि आपकी मांग को पूरा कराउंगा।आपकी मांगे जायज है और मैं बहुत जल्द पूरे प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री जी से मिलूंगा और आपकी बातों को रखूंगा। विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी के आश्वासन के बाद समस्त आदिवासी समाज ने जाम हटाया और कहां कि हमें अपने विधायक इरफान अंसारी पर भरोसा है कि वह जो बोलते हैं वह करते हैं। हम उनके कहने पर जाम को हटा रहे हैं। हमारे आग्रह पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी हमारे बीच आए इसके लिए हम सभी लोग उनको धन्यवाद देते हैं।

Related posts

गतका में सफल अभ्यर्थियों को बरही डीएसपी नाजिर अख्तर ने किया सम्मानित

jharkhandnews24

सुभाष मुंडा हत्याकांड की होगी जांच

jharkhandnews24

मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के भौतिकशास्त्र विभाग ने चंद्रयान-3 के प्रक्षेपण विषयक पर कार्यक्रम का किया आयोजन

hansraj

सड़क दुर्घटना में दो युवको की दर्दनाक मौत 

jharkhandnews24

महेंद्र सिंह धोनी को उसके ही दोस्त ने लगाया 15 करोड़ का चूना, दर्ज केस पर रांची सिविल कोर्ट में हुई सुनवाई

jharkhandnews24

पहाड़ी मंदिर यात्री सेड में झारखंड योग महोत्सव का आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment