May 15, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का हुआ शुभारंभ, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Advertisement

रांची-पटना वंदे भारत ट्रेन का हुआ शुभारंभ, PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संवाददाता हंसराज चौरसिया

रांची

Advertisement

झारखंडवासियों को वंदे भारत ट्रेन का इंतजार लंबे समय से था‌। इस लंबे इंतजार को खत्म करते हुए आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्रेन का उद्घाटन हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को रांची से पटना के लिए रवाना किया । इस दौरान रांची रेलवे स्टेशन में लोगों की अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली । मौके पर उपस्थित झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्ण ने कहा यह वंदे भारत ट्रेन ही नहीं हैं बल्कि,देश की प्रगति और तरक्की को भी दर्शाता है इसकी स्पीड देश की प्रगति की पहचान है‌।‌आने वाले समय में वंदे भारत ही नहीं बल्कि बुलेट ट्रेन की सौगात भी झारखंड जरूर मिलेगी‌। साथी वंदे भारत ट्रेन से देश की अर्थव्यवस्था, टूरिज्म व एकता को बल मिलेगा‌ ।‌ इस मौके पर रांची रेलवे स्टेशन से राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी,परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, सांसद संजय सेठ सहित अन्य ने भी हरी झंडी दिखाई।

 

100 स्कूली बच्चों ने किया मुफ्त में सफर

वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान 100 स्कूली बच्चों को मुफ्त में रांची से पटना का सफर कराया गया‌। कैंब्रियन पब्लिक स्कूल से आए हुए छात्र कहते हैं ,मैं नौवीं कक्षा का छात्र हूं और पहली बार वंदे भारत ट्रेन में बैठ रहा हूं । यह हमारे लिए काफी गौरव की बात है कि हमारे देश में भी ऐसी हाई स्पीड ट्रेन चलने लगी हैं बताते चलें कि इन बच्चों का पेंटिंग निबंध जैसे प्रतियोगिता के द्वारा ट्रेन में सफर के लिए चयन किया गया था । मौके पर वंदे भारत ट्रेन का दीदार करने आए राकेश कहते हैं, मैं धुर्वा से सिर्फ और सिर्फ वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन देखने के लिए आया हूं‌। यह ट्रेन ही नहीं बल्कि देश का गौरव है इसको देखता हूं तो गर्व महसूस करता हूं व ऐसा लगता है कि हमारा देश बदल रहा है‌।

 

 

समय सारिणी

ट्रेन संख्या 22349 पटना – रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) पटना से प्रस्थान करेगी ।‌ पटना प्रस्थान 07:00 बजे, गया आगमन 08:25 बजे प्रस्थान 08:35 बजे, कोडरमा आगमन 09:35 बजे प्रस्थान 09:37 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 10:33 बजे प्रस्थान 10:35 बजे, बरकाकाना आगमन 11:35 बजे प्रस्थान 11:40 बजे, मेसरा आगमन 12:20 बजे प्रस्थान 12:22 बजे एवं रांची आगमन 13:00 बजे होगा‌।

ट्रेन संख्या 22350 रांची – पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 28 जून से सप्ताह में छह दिन (मंगलवार छोड़ कर) रांची से खुलेगी । रांची प्रस्थान 16:15 बजे, मेसरा आगमन 16:35 बजे प्रस्थान 16:37 बजे, बरकाकाना आगमन 17:30 बजे प्रस्थान 17:35 बजे, हजारीबाग टाउन आगमन 18:30 बजे प्रस्थान 18:32 बजे, कोडरमा आगमन 19:30 बजे प्रस्थान 19:32 बजे, गया आगमन 20:45 बजे प्रस्थान 20:55 बजे व पटना आगमन 22:05 बजे होगा ।

Related posts

सीएम हेमंत की मौजूदगी में बांटे गए 222 खिलाड़ियों और 52 कोच के बीच पांच करोड़ कैश अवार्ड रूपए

jharkhandnews24

स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मोरहाबादी मैदान में फुल ड्रेस रिहर्सल

jharkhandnews24

पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ दुमका ने विधायक बसंत सोरेन से मिलकर रखी अपनी समस्याएं

jharkhandnews24

सीएम हेमंत सोरेन ने किया झारखंड महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी का अनावरण और मैस्कॉट लॉन्च

jharkhandnews24

मारवाड़ी महाविद्यालय रांची के द्वारा फ्रेशर्स व फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

राज्यसभा सांसद धीरज साहू को कांग्रेस ने किया शो कॉज, प्रदेश प्रभारी ने कहा बरामद पैसे से पार्टी का कोई लेना देना नहीं है

jharkhandnews24

Leave a Comment