May 3, 2024
Jharkhand News24
देश 

अमेरिका की पहली स्टेट विजिट पर रवाना हुए पीएम मोदी, भारत-US रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान

Advertisement

अमेरिका की पहली स्टेट विजिट पर रवाना हुए पीएम मोदी, भारत-US रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान

एजेंसी : नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के पहले राजकीय दौरे पर मंगलवार सुबह रवाना हो गए हैं। उनका अमेरिका दौरा 21 जून से शुरू होकर 24 जून को खत्म होगा। यहां से प्रधानमंत्री मिस्र के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूएस की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के न्योते पर अमेरिका गए हैं। उनकी इस विजिट की खास बात यह है कि वह दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करने वाले पहले भारतीय पीएम होंगे। प्रधानमंत्री का यह पहला आधिकारिक यूएस दौरा है हालांकि, इससे पहले वह लगभग छह बार अमेरिका का द्विपक्षीय और आधिकारिक दौरा कर चुके हैं। पीएम मोदी यहां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वहीं व्हाइट हाउस में आयोजित किए गए रात्रिभोज का भी लुत्फ उठाएंगे। पीएम मोदी के आगमन को लेकर अमेरिका में उत्साह है। पीएम मोदी के इस दौरे में भारत-अमेरिका के बीच भारत को सुपरपावर बनाने वाली अब तक की सबसे बड़ी डिफेंस डील होने वाली है।

Advertisement

21 जून से पीएम मोदी के अमेरिकी दौर पर ये डील फाइनल होगी, जिससे भारत की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी। पीएम मोदी के इस दौरे से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन भारत आए और उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की। जेक सुलिवन को इस मेगा डिफेंस डील का सूत्रधार माना जाता है। उनके साथ मिलकर भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस साल जनवरी के बाद जबरदस्त काम किया। चीन का मुकाबला करने के लिए भारत को अपने लड़ाकू विमानों की तादाद तेजी से बढ़ाने की जरूरत है। इस वक्त तेजस मार्क-2 के लिए नए इंजन की जरूरत थी। पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे में GE F414 Engine का निर्माण भारत में होने पर मुहर लग जाएगी। इससे जेट इंजन भारत में बनने लगेगा। इसके लिए अमेरिका टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पर सहमत हो गया है। भारत को अपनी लंबी समुद्री सीमा और थल सीमा की निगरानी के लिए भी इस ड्रोन की खास जरूरत थी। लिहाजा रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से इस खरीदारी को हरी झंडी दे दी।वहीं पीएम मोदी के दौरे पर इसे अंतिम रूप दिया जा सकता है।

Related posts

jharkhandnews24

नेपाल से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ विमान, फ्लाइट में सवार 22 लोगों में 4 भारतीय

hansraj

चलती ट्रेन में फायरिंग, ASI समेत 4 की मौत, आरोपी जवान गिरफ्तार

jharkhandnews24

41 राजनयिकों को वापस बुलाने पर भारत की कनाडा को फटकार, कहा- वियना कन्वेंशन का उल्लंघन नहीं

jharkhandnews24

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को जन्मदिन की बधाई दी, हेमंत सोरेन ने भी शुभकामनाएं दी

jharkhandnews24

दानापुर कोर्ट परिसर में पेशी के लिए जा रहे अपराधी की गोली मारकर हत्या

jharkhandnews24

Leave a Comment