May 20, 2024
Jharkhand News24
जिला

*डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र में कोयला के अवैध उत्खनन परिवहन पर चला प्रशासन का शिकंजा

Advertisement

*डीएमओ कृष्ण कुमार किस्कू के नेतृत्व में शिकारीपाड़ा वन क्षेत्र में कोयला के अवैध उत्खनन परिवहन पर चला प्रशासन का शिकंजा

डीएमओ,थाना प्रभारी व वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए किया कोयला की 12 अवैध खदानों को ध्वस्त

सुभंकर नन्दन दुमका झारखण्ड

जिला खनन पदाधिकारी सह जिला टास्क फोर्स के पदेन सचिव कृष्ण कुमार किस्कू के नेतृत्व में आज सोमवार को बादल पाड़ा एवं लुटिया पहाड़ वन क्षेत्र में तीन जेसीबी मशीन द्वारा 12 अवैध कोयला खदानों में मिट्टी भरने का कार्य किया गया|बताते चलें कि उक्त स्थान पर जाने के क्रम में तीन मोटरसाइकिलों पर लदा लगभग 10 से 15 क्विंटल कोयला जब्त किया गया है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन के सहयोग से वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में चल रही कोयला की अवैध खदानों पर लगातार कार्रवाई जारी है। 21 अप्रैल 2023 को लुटिया पहाड़ एवं कल्याणपुर वन क्षेत्र में अवैध कोयला खदानों में वन विभाग द्वारा डोजरिंग का कार्य किया गया था एवं 28 अप्रैल 2023 को पंचवाहिनी वन क्षेत्र में प्रशिक्षु वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग के नेतृत्व में कोयला की अवैध खदानों में डोजरिंग का कार्य किया गया था। स्थानीय लोगों के अनुसार वन विभाग तो अवैध कोयला उत्खनन रोकने में लगातार सक्रिय है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा 17 फरवरी 2023 के बाद इस तरह की कारवाई नहीं की गई|ज्ञात हो कि विगत 17 फरवरी 2023 को हरिन सिंघा में जिला खनन टास्क फोर्स की टीम कोयला खदानों को बंद कराने गई थी लेकिन कोयला माफियाओं एवं ग्रामीण महिला पुरुषों द्वारा टीम पर पथराव कर दिया गया था,जिसमें जिला खनन पदाधिकारी के वाहन का शीशा तथा एक पत्रकार के वाहन की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया था|

Advertisement

जिसको लेकर जिला खनन पदाधिकारी ने शिकारीपाड़ा थाना में 11 व्यक्तियों के विरुद्ध नामजद एवं 50 अन्य अज्ञात महिला पुरुषों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था जिसमें आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई |उसके बाद से जिला प्रशासन द्वारा रैयती एवं सरकारी भूमि पर चल रही कोयला की अवैध खदानों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसका परिणाम है कि वर्तमान समय में थाना क्षेत्र के हरिनसिंघा,गंधर्वपुर,पंच वाहिनी एवं कल्याणपुर में आज भी कोयला की अवैध खदाने चल रही है। आज सोमवार को जिला खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम, एसएसबी के जवान,जिला पुलिस बल के महिला एवं पुरुष जवान, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक उमेश राम मौजूद थे|मामले में जिला खनन पदाधिकारी ने कहा कि ब्यवसायिक रुप से कोयला का अवैध खनन पूरी तरह बंद हो गया है,कुछ स्थानीय लोगों द्वारा छोटे छोटे चाल बनाकर कोयला उत्खनन किया जा रहा है जिसे जिला प्रशासन द्वारा लगातार डोजरिंग कर ध्वस्त किया जा रहा है|वहीं थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि कोयला के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है|पत्रकारों द्वारा नामजद आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि मामले में लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही सभी आरोपित पुलिस के शिकंजे में होंगे|अवैध उत्खनन एवं परिवहन नहीं होने दिया जाएगा|

Related posts

श्रीदस ने वीरगाथा कार्यक्रम का किया आयोजन एवं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को प्रदान किया गया प्रशस्ति- पत्र

hansraj

पलामू में एक महिला ने अपने तीन बच्चों के साथ की आत्महत्या

jharkhandnews24

जय शंकर पाठक को अध्यक्ष बनाए जाने पर निसार खान ने दी हार्दिक शुभकामनाएं हजारीबाग : पांच वर्षो के लिए झारखंड सरकार विधि विभाग के द्वारा हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम 1950 की धारा 8 में प्रदत्त शक्तियों के अधीन झारखंड सरकार के द्वारा तृतीय झारखंड राज्य हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड का हजारीबाग के जय शंकर पाठक को प्रदेश अध्यक्ष तथा पलामू के हृदयानंद मिश्रा रांची के राकेश सिन्हा देवघर के अजय नारायण मिश्रा पलामू के संजीव तिवारी को प्रदेश सदस्य बनाए जाने पर 15 सुत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्य निसार खान हार्दिक शुभकामनाएं दी है । खान ने आशा व्यक्त कि है की पाठक अपने कुशल नेतृत्व में हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड समस्त झारखंड प्रदेश में धार्मिक संस्थाओं का युद्ध स्तर पर विकास करेंगे ।

jharkhandnews24

एबीवीपी ने किया पदमा नगर का इकाई गठन

hansraj

बड़ा बाजार यूथ विंग के द्वारा हुआ योग शिविर का आयोजन

hansraj

समाजसेवी अशोक अग्रवाल के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

Leave a Comment