May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

फ्रांस के राजदूत ने बड़कागांव पकरी बरवाडी कोल माइन्स परियोजना का किया निरीक्षण

Advertisement

फ्रांस के राजदूत ने बड़कागांव पकरी बरवाडी कोल माइन्स परियोजना का किया निरीक्षण

बड़कागांव रितेश ठाकुर

एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना का फ्रांस का भारत में राजदूत, इमैनुएल लेनीन ने दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने परियोजना से जुड़ी कई विकास योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही परियोजन में हो रहे खनन कार्यों को माइन व्यूप्वाइंट पर जाकर देखा। फ्रांसीसी राजदूत को इस दौरान परियोजना से जुड़े अधिकारियों ने खनन गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। साथ ही यह भी बताया कि पकरी बरवाडीह के द्वारा कैसे सभी मापदंडों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जा रहा है। व्यूप्वाइंट को देखने के बाद राजदूत माइंस को और करीब से देखने के लिए खदान तक पहुंचे जहां से उन्होंने सभी गतिविधियों को गहनता से देखा, परखा। माइंस विजिट के बाद एंबेसडर सिकरी साइट ऑफिस स्थित कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ मुलाकात की। यहां पर उनका औपचारिक स्वागत पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना के परियोजना प्रमुख नीरज जलोटा ने किया। इस दौरान फ्रांसीसी राजदूत ने विभाग अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। उन्होंने कहा कि आज के बदलते दौर में प्रसांगिक रहना बेहद चुनौतीपूर्ण है, लेकिन एनटीपीसी ने बीते कई सालों से अपने क्षेत्र में अग्रिम भूमिका निभाकर एक बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अपने संबोधन में जहां देश को रोशन करने के लिए एनटीपीसी की सराहना की वहीं एक प्रोग्रेसिव सोच के तहत उन्होंने कहा कि हमारी बातचीत आज ही एनपीसीआईएल न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड से हुई है, हम इस क्षेत्र में भी बहुत बेहतर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत दुनिया के कई देशों से कोयला आयतित करता है ऐसे में उर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए आधुनिक तकनीकों को अपना जरूरी है। एक दिवसीय दौरे में भारत में फ्रांस के राजदूत, इमैनुएल लेनीन के अलावा कॉन्सुल जनरल ऑफ फ्रेंच इन कोलकाता दीदीयर तपेन के अलावा कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

भामाशाह सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में सामूहिक योग का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

हाय रे पगड़ी इसकी महत्ता को आलेख किये प्रो राजेंद्र यादव

jharkhandnews24

केंद्र में कांग्रेस के सरकार बनते ही देश में जातीय जनगणना हो- डॉ आरसी मेहता

jharkhandnews24

तालाब अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर तुईयो गांव के सैकड़ो ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचकर विरोध किया

jharkhandnews24

सऊदी अरब में फंसे झारखंड के 45 मजदूर, वीडियो वायरल कर राज्य एवं केंद्र सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार

jharkhandnews24

विधायक ने डिग्री महाविद्यालय में शिक्षण कार्य प्रारंभ कराने को लेकर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

jharkhandnews24

Leave a Comment