May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

जे एम इंटर कॉलेज के छात्रों ने लाया बेहतर, रिजल्ट शिक्षको ने दी बधाई

Advertisement

जे एम इंटर कॉलेज के छात्रों ने लाया बेहतर, रिजल्ट शिक्षको ने दी बधाई

शिव शंकर शर्मा
इचाक:  प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका का रिजल्ट इंटर कला और वाणिज्य में बेहतर     रहा।  जहां इंटर वाणिज्य में शत-प्रतिशत तो कला में 99 प्रतिशत रिजल्ट रहा. महाविद्यालय का रिजल्ट कला में जिला टॉप 10 में 4 विद्यार्थी आए। जिसमें शिवानी कुमारी 447 अंक थर्ड रैंक सिमरन कुमारी 444 अंक 5th रैंक,विशाखा कुमारी 441 अंक 7th रैंक, प्रियांशु कुमार 440 अंक लाकर जिला में 8th रैंक प्राप्त किया। वहीं निशांत कुमार 427 ,सूरज कुमार 425 ,रूपेश कुमार421, उपासना कुमारी 420, संध्या कुमारी 415, नेहा कुमारी 412, सपना कुमारी 409, ब्यूटी 406, ओम 406 और आशीष कुमार 400 अंक प्राप्त किए । महाविद्यालय का रिजल्ट वाणिज्य सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए वहीं कला में प्रथम श्रेणी से 52% द्वितीय श्रेणी में 46% तृतीय श्रेणी से 1% तथा 1% छात्र अनुतीर्ण हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य बसंत कुमार ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दिए तथा उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता ने महाविद्यालय के उम्दा प्रदर्शन से गदगद दिखे और उन्होंने बच्चों के साथ शिक्षकों को भी बधाई दी और कहा कि शिक्षकों की लगन और विद्यार्थी की मेहनत का नतीजा है यह रिजल्ट। महाविद्यालय के सचिव जितेंद्र प्रसाद मेहता ने उम्दा प्रदर्शन के लिए बच्चों का अनुशासित होकर शिक्षा ग्रहण करने का नतीजा बताया। इसके अलावा बच्चों को सभी शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी बधाई दी तथा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। बधाई देने वाले शिक्षकों में प्रो विजय कुमार दास, प्रो राम प्रकाश मेहता, प्रोफेसर राजेंद्र यादव, प्रोफेसर उमेश कुमार, प्रो प्रदीप कुमार, प्रो प्रेमचंद कुमार पन्त, प्रदीप कुमार,जयप्रकाश कुमार, भुनेश्वर प्रसाद मेहता,सुरेंद्र मिश्रा,सुषमा देवी मौजूद थे।

Advertisement

Related posts

लायंस क्लब ऑफ हजारीबाग रो यरिंग द्वारा फलदार वृक्षों का वितरण

jharkhandnews24

टांगराईन ग्राम पंचायत में पंचायत सलाहकार समिति का हुआ गठन

hansraj

स्व रूपेश पांडेय की मनी दूसरी पुण्यतिथि, स्व. रूपेश पांडेय के प्रतिमा का हुआ अनावरण, पूर्व विधायक मनोज यादव हुए शामिल

jharkhandnews24

बाजुकोला गांव में लू लगने से एक व्यक्ति की मौत. मजदूरी कर घर लौटने पर स्थिति बिगड़ी

jharkhandnews24

रसोईया धमना में मुहर्रम अखाड़ा कमिटी का हुआ गठन

jharkhandnews24

आजसू पार्टी का डाडीकला पंचायत कमेटी का हुआ गठन, नवलेश अध्यक्ष व सचिव बने प्रमोद महतो

jharkhandnews24

Leave a Comment