May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

श्रीदस स्कूल के निदेशक रोहित सिंह ने लीवर पीड़ित महिला को रक्तदान कर बचाई जान

Advertisement

श्रीदस स्कूल के निदेशक रोहित सिंह ने लीवर पीड़ित महिला को रक्तदान कर बचाई जान

38वीं बार मानव धर्म का पालन कर रक्तदान के माध्यम से किसी की जान बचाना सौभाग्य समझता हूं : रोहित सिंह

संवाददाता : बरही

श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक रोहित सिंह ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया है। राँची के सैमफोर्ड हॉस्पिटल में भर्ती महिला को रक्तदान कर जान बचाई है। पोखरिया, बगोदर, गिरिडीह निवासी लक्ष्मी देवी पति घंगाघर प्रजापति जो लिवर प्रोमलब से पीड़ित है जिसे 2 यूनिट रक्त की जरूरत थी। इसकी सूचना जैसे ही श्रीदस इंटरनेशनल स्कूल के संचालक सह प्राचार्य रोहित सिंह को मिली उन्होंने तत्काल परिजनों से संपर्क कर पीड़ित महिला को एक यूनिट रकदान किया। साथ ही साथ पत्रकार योगेंद्र प्रजापति ने भी एक यूनिट दे कर सहयोग किया। ज्ञात हो कि रोहित सिंह हमेशा से आगे बढ़कर जरूरतमंदों को रक्तदान कर महान कार्य में अपना योगदान देते है। रक्तदान कर किसी की जिंदगी बचाना वे अपना सौभाग्य मानते हैं। इस बार उन्होंने 38वीं बार रक्तदान कर अपनी जिंदादिली और मानवता का परिचय दिया है।

Advertisement

रोहित सिंह ने कहा कि हम किसी एक व्यक्ति जो जीवन के लिए संघर्ष कर रहा हो उसे जीवन दान दे तो यह एक महान कार्य है। रक्तदान को महादान इसलिए कहा जाता है, क्योंकि रक्त की कुछ मात्रा किसी का जीवन बचा सकती है। चिकित्सालयों में आज भी कई रोगों से पीड़ित मरीज या अनेक सडक हादसों में घायल युवा इसलिए दम तोड देते हैं, क्योंकि समय पर उन्हे रक्त नहीं मिल पाता है। ऐसा ही कुछ उन गर्भवती स्त्रियों के साथ होता है, जिन्हे प्रसव के दौरान रक्त की आवश्यकता के समय रक्त नहीं मिल पाता है। इसलिए रक्तदान एक महान दान है, खासकर युवाओं को इसमें बढचढकर हिस्सा लेना चाहिए।

Related posts

एनटीपीसी को मिली संरक्षण एवं स्थल विकास की जिम्मेदारी

jharkhandnews24

विधायक उमाशंकर अकेला ने तेलोडीह में 2 करोड़ 56 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

jharkhandnews24

रामनवमी एवं रमजान त्योहार को लेकर दुलमाहा लखना के दोनों समुदाय हुई बैठक

jharkhandnews24

बेलकप्पी मुखिया ललीता देवी ने ग्रामीणों की शिकायत पर किया बुनियादी विद्यालय का निरिक्षण

jharkhandnews24

बरही पश्चिमी मुखिया शमशेर आलम ने खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल का वितरण कर किया प्रोत्साहित

jharkhandnews24

मंगुरा एवं गोबरबंदा पंचायत में मेरी माटी मेरा देश पर कार्यक्रम

jharkhandnews24

Leave a Comment