May 14, 2024
Jharkhand News24
जिला

फिर से कोर्ट पहुंचा बन्ना गुप्ता-सरयू राय का घमासान, स्वास्थ्य मंत्री ने दर्ज करवाया दूसरा मानहानि का केस

Advertisement

फिर से कोर्ट पहुंचा बन्ना गुप्ता-सरयू राय का घमासान, स्वास्थ्य मंत्री ने दर्ज करवाया दूसरा मानहानि का केस

चाईबासा –

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को चाईबासा स्थित एमपी-एमएलए न्यायालय में विधायक सरयू राय के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया है। कथित प्रतिबंधित पिस्टल रखने के सरयू राय के आरोप पर स्वास्थ्य मंत्री ने यह कदम उठाया है। बता दें कि सरयू राय ने मंत्री बन्ना गुप्ता पर प्रोत्साहन राशि को लेकर आरोप लगाया था। इसपर भी मंत्री ने सरयू राय पर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था, जो न्यायालय में प्रक्रियाधीन है। इसके बाद इस तरह मानहानि का यह दूसरा मामला है।  मंत्री बन्ना गुप्ता ने सरयू राय पर आरोप लगाया कि वे हमेशा विभिन्न मीडिया और समाचार पत्रों के माध्यम से मंत्री बन्ना गुप्ता पर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाते हैं। इससे उनकी राजनीति और सामाजिक छवि खराब हो रही है। मंत्री ने कहा कि इस तरह के दुष्प्रचार में सरयू राय अपने सोशल मीडिया के ट्विटर और फेसबुक अकाउंट का भी इस्तेमाल करते हैं। मालूम हो कि विधायक सरयू राय ने पिछले दिनों राज्यपाल से मिलकर स्वास्थ्य मंत्री के अश्लील वीडियो और हथियार रखने के मामले पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इस बीच स्वास्थ्य मंत्री ने पहले सरयू राय को नोटिस भेजा था। उचित जवाब नहीं मिलने पर बन्ना गुप्ता ने शनिवार को स्वयं चाईबासा पहुंचकर इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में मानहानि का केस दर्ज कराया।

Advertisement

वहीं बन्ना गुप्ता के अधिवक्ता प्रकाश झा ने बताया कि हम लोगों ने न्यायिक पदाधिकारी ऋषि कुमार के समक्ष स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान दर्ज कराया है। साथ ही तथ्य भी प्रस्तुत कर दिए हैं। आगे क्या होगा, यह न्यायालय तय करेगा।

Related posts

गढ़वा में टंकी के निर्माण में लगे मजदूर की मौत: बांस की सीढ़ी टूटने से हादसा, 80 फीट नीचे गिरा, ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

Admin

पूर्व मंत्री का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

hansraj

बरकट्ठा व चलकुशा की बिजली आपूर्ति सुबह 10 से दो बजे तक बाधित रहेगी

hansraj

नेहरू युवा केंद्र के द्वारा पाण्डु में सामूहिक रूप से योग दिवस संपन्न हुई

hansraj

झारखंड मुक्ति मोर्चा छात्र संघ के वि.भा.वि अध्यक्ष चंदन सिंह ने नव नियुक्त कुलसचिव कौशलेंद्र कुमार से किया शिष्टाचार मुलाकात 

hansraj

2 वार्ड सदस्यों के खिलाफ थाना में की गई प्राथमिकी दर्ज

hansraj

Leave a Comment