झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने प्रखंड क्षेत्र में कांग्रेस के द्वारा बजरंग दल के खिलाफ दी गयी अमर्यादित ब्यान के विरोध में हनुमान चालीसा पाठ व हनुमत जागरण किया। प्रखंड अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि बजरंग दल देश एवं हिंदुत्व का बल है। कांग्रेस के इस ब्यान पर उसे माफी मांगनी चाहिए। बजरंग दल का मूल कर्तव्य सेवा, सुरक्षा,एवं संस्कार है। धर्मांतरण, लव जिहाद, गौ रक्षा, देश विरोधी ताकतों के समक्ष आज बजरंग दल चट्टान बन के खड़ा है। प्रखंड मंत्री सत्यम भारती ने कहा कि बजरंग दल हर चुनौती से निपटने को तैयार है। इसको लेकर विरोध जारी रहेगा। धर्म प्रचार प्रमुख धीरज गुप्ता ने कहा की बजरंग दल 02 नवंबर को रक्तदान में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है। अगस्त महीने में पर्यावरण सुरक्षा को देखते हुए वृक्षारोपण का कार्य करती है। साथ ही मठ-मंदिरों की रक्षा सुरक्षा के लिए भी कार्य करती है। हिंदू धर्म के लोगो ने एकता का परिचय देते हुए प्रखंड के ग्राम घंघरी, कोषमा, झुरझुरी, डाकडीह, बरवां, सलैया, बंडासिंघा, शिलाड़ीह, गैड़ा, बेड़ोकला, चेचकप्पी, बरकट्ठा उत्तरी, बरकट्ठा दक्षिणी पंचयात के विभिन्न गावों के मंदिरों में श्री हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया।