May 17, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

मुखिया देवी कुमारी ने ड्रॉपआउट बच्चों की पढ़ाई पूरा करने के लिए घर घर जाकर किया प्रेरित

Advertisement

*मुखिया देवी कुमारी ने ड्रॉपआउट बच्चों की पढ़ाई पूरा करने के लिए घर घर जाकर किया प्रेरित*

*पोटका/पुर्वी सिंहभूम/झारखण्ड*

Advertisement

*सुरेश कुमार महापात्रा की रिपोर्ट*

हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत की मुखिया देवी कुमारी अपने पंचायत क्षेत्र को विकसित करने के लिए हर क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर रही है, इसी क्रम में पढ़ाई से किसी कारण बस छूटे हुए किशोरियों को आगे की पढ़ाई पूरी करने के लिए घर घर जाकर प्रोत्साहित कर रही है। ज्ञात हो कि तेजस्विनी परियोजना अंतर्गत सेतु शिक्षण संस्थान का संचालन जिले के कई पंचायतों में हो रही है इसी बीच हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन में भी सेतु शिक्षण संस्थान का संचालन किया जा रहा है। इस शिक्षण संस्थान में वैसे बच्चे जो किसी कारणवश पढ़ाई के धारा से बाहर हो चुकी थी वैसे किशोरियों को मुफ्त शिक्षा दिया जा रहा है साथ ही पढ़ने के लिए किताब, कॉपी, कलम और स्कूल बैग भी दिया जा रहा है। शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के संस्थान आने-जाने का खर्च ,नाश्ता एवं छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। शिक्षा प्राप्त कर रहे किशोरियों को एवं वैसे किशोरी जो बेरोजगार हैं उन्हें स्वरोजगार से जुड़ने के लिए भी विभिन्न तरह का प्रशिक्षण भी यहां दिया जाएगा। देवी कुमारी निरंतर संस्थान को चलाने के लिए सभी की निस्वार्थ भाव से सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा मेरे पंचायत क्षेत्र में वैसे सभी किशोरियों को शिक्षा के धारा में लाने के लिए वचनबद्ध हूं। तेजस्विनी के साथ जोड़कर सभी को स्वरोजगार भी उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगी। बता दें कि 14 साल से लेकर 20 साल तक की किशोरियों को सभी पाठ्य सामग्री निशुल्क उपलब्ध कराने के साथ-साथ नाश्ता एवं आवागमन भत्ता उपलब्ध कराई जाएगी । प्रशिक्षण प्राप्त कर रही किशोरियों को प्रतिमाह 15 सो रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी। पढ़ाई में अच्छी रूचि रखने वाली किशोरियों को आगे की पढ़ाई करने के लिए ₹10000 की प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। 16 से 24 साल तक की किशोरियों को फूड पैकेजिंग, मशरूम आदि प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वावलंबन बनाया जाएगा एवं व्यापार करने में भी सहयोग की जाएगी।

Related posts

बरकट्ठा में ईद उल अजहा बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

jharkhandnews24

बड़कागांव के प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रशेखर को मिला मुख्यमंत्री से सम्मान

jharkhandnews24

गांव चलो अभियान को लेकर भाजपा की तैयारी पूरी बैठक में बनी योजना

jharkhandnews24

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकपा माले धनवार पूर्व विधायक राजकुमार यादव ग्रामीण विकास विभाग मंत्री एंव SC.ST कल्याण विभाग मंत्री से मिले

jharkhandnews24

मृतक छात्र प्रवीण के परिजनों से मिलने गोरियाकरमा पहुंचे विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, बंधाया ढांढस

jharkhandnews24

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्यों ने पदाधिकारियों से मिलकर संदेश पुस्तिका किया भेंट

jharkhandnews24

Leave a Comment