May 21, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

गाड़ीलौंग में कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ हुआ शुभारंभ

Advertisement

कलश यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालु के साथ विधायक किशुन कुमार दास हुवे शामिल

झारखण्ड न्यूज24,
संवाददाता-कुन्दन पासवान

Advertisement

टंडवा:- (चतरा) गाड़ीलौंग में तीन दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ बजरंगबली प्रतिमा स्थापित को लेकर श्री श्री 1008 प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।जिसका सोमवार को गाडिलौंग के सैकड़ों महिला पुरुष जनप्रतिनिधि ने कलश यात्रा में भाग लिया।श्रद्धालु यज्ञ स्थल से कलश लेकर पूरा गांव भ्रमण करते हुवे चुन्दुरू धाम और गेरुआ नदी के संगम स्थल से ब्रह्मआचार्य के द्वारा विधिवत मंत्रोचार कर कलश में जल भरा गया।तत्पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने पुनः कलश लेकर अम्बेडकर चौंक,गुप्ता चौंक,शाहिद चौंक होते हुवे यज्ञ स्थल गाड़ीलौंग वापस पहुंचे।इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय श्री राम,जय माता दी,वीर बजरंग बली,मारुती नंदन के नामो के जयकारो से टंडवा गाडिलौंग में गुंजमय हुई।इस मौके पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने अपने संबोधन में कहा की इस बजरंगबली मंदिर प्रांगण को चाहरदीवारी के साथ सुंदरीकरण का कार्य विधायक मद से बहुत हीं जल्द प्रारंभ कर दिया जायेगा,साथ हीं उन्होंने क्षेत्र में सुख शांति कायम रहने का कामना किया।वही जिप सदस्य सुभाष यादव सह बीस सुत्री अध्यक्ष ने कहा कि धार्मिक संस्थान आयोजन होने से सामाजिक एकता एवं मानसिक रूप से स्वास्थ्य के साथ सही विचारधारा उत्पन्न होता है। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शुद्धता एवं उन लोगों की पवित्रता बरकरार रहती है।जिसे समाज को एक सूत्र में बांधने का काम करता है।इधर समिति के अध्यक्ष दीपू कुमार चौरसिया ने बताया की यज्ञ का दूसरा दिन मंगलवार को समिति के द्वारा भव्य जागरण का आयोजन किया गया है। जिसमें राम भगवान से संबंधित झांकियां प्रस्तुत किया जायगा।तीसरा दिन बुधवार को सभी देवी देवताओं को पूजन कर पूर्णाहुति किया जायेगा।महायज्ञ समिति के द्वारा बताया गया कि यज्ञ कराने एवं चौबीस घंटा अखंड कीर्तन को लेकर बनारस से पाँच ब्रह्माचार्य समेत प्रकाश पाठक के द्वारा महायज्ञ का समापन कराया जायेगा।इस मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष सुबाष यादव,महायज्ञ समिति के अध्यक्ष दीपू कुमार चौरसिया,सुधीर कुमार चौरसिया,कुलदीप कुमार दास,मोहन साव, सोनू कुमार भुईयां,पूर्व पंचायत समिति सदस्य तिलेश्वर साव,पूर्व मुखिया संकर प्रसाद चौरसिया,मनोज राणा,मीनू गुप्ता,महेंद्र यादव,सुबोध यादव,अजीत यादव,अनिल कुमार,महेश यादव,रामदेव राणा,रमेश यादव,कुलदीप यादव,संजय यादव,बिपिन यादव,गणेश यादव,सुनील चौरसिया,सोमदेव चौरसिया,शशि चौरसिया, बालेशर साव समेत सैकड़ों महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल थे।

Related posts

मारवाड़ी कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर पर करियर काउंसलिंग संगोष्ठी का हुआ आयोजन

hansraj

सीएम हेमंत सोरेन ने ED को भेजा पत्र, कहा- जवाब देने के लिए समय चाहिए

hansraj

जूस कारोबारी ज्योति रंजन मर्डर केस में बिहार से 2 शूटर गिरफ्तार

hansraj

झारखंड में छात्र संघ चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज

hansraj

झारखंड में दुर्गा पूजा को लेकर 11 हजार अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, रांची सहित तीन जिलों में बीडीएस भी रहेगा मुस्तैद

hansraj

माफिया अतीक अहमद की हत्या विपक्ष ने करवाई” : कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह

hansraj

Leave a Comment