May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

आदिवासी परिधान सह पूजा सरना ड्रेसेज वस्त्रालय का हुआ उद्घाटन

Advertisement

आदिवासी परिधान सह पूजा सरना ड्रेसेज वस्त्रालय का हुआ उद्घाटन

 

Advertisement

सिसई – 

सिसई प्रखंड अंतर्गत कुदरा मोड़ स्थित आदिवासी परिधान सह पूजा सरना ड्रेसेज वस्त्रालय का दिन रविवार को आदिवासी समाज के पहान सुरेन्द्र पहान, पुजार चन्दर उरांंव के द्वारा आदिवासी रीति रिवाज के साथ विधि पूर्वक पुजा अर्चना कर उद्घाटन किया गया। परिधान वस्त्रालय की संचालिका उषा उरांंव ने जानकारी देते हुए बताया की आदिवासी परिधान वस्त्रालय में आदिवासी समाज के पारंपरिक वेशभूषा जैसे साड़ी, धोती,गमछा, बंडी, शॉल, टोपी, वर-वधु विवाह परिधान सेट, सहित श्रृंगार के समान सहित सभी प्रकार के वस्त्र उचित मूल्य पर खुदरा व थोक में उपलब्ध है। प्रखंड में पुर्व से एक भी आदिवासी परिधान की दुकान नहीं होने के कारण लोगों को विभिन्न सामाजिक पुजा-पाठ, त्यौहारों सहित शादी-विवाह समारोह के दौरान हजारों रुपए खर्च कर गुमला रांची जैसे बड़े शहरों या महंगी दुकानों में जाना पड़ता था , इन सभी कठिनाइयों को देखते हुए आदिवासी समाज के लोगों के समय व धन को बचत कराने के उद्देश्य से सिसई प्रखंड क्षेत्र के कुदरा मोड़ में उचित मूल्य पर आदिवासी परिधानों की उपलब्धता हेतू आदिवासी परिधान वस्त्रालय खोला गया है।

 

मौके पर पंसस कुदरा अनिता उराईन, भुखला पहान, कार्तिक उरांव, जयराम उरांव, चन्दु भगत, गंदुरा उरांंव, लक्ष्मण उरांंव,महावीर महली, चिन्ता देवी, सरोज लकड़ा, बहुरी देवी, राजमनी देवी, विमला देवी, करमी देवी, विनीत उरांंव, प्रतिमा उरांंव, आशामुनी देवी, रेखा देवी, दंगा उराईन, संक्रांति उरांंव, प्रतिमा तिर्की, सहित आदिवासी समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

कोयला खनन कार्य कर रही वीपीआर कंपनी के प्रति कामगारों में आक्रोश

hansraj

मतदाता सूची में निबंधन हेतु सभी उच्च शिक्षण संस्थानों मे कैम्प लगाने का निर्देश

jharkhandnews24

जनता के दिलों में एक अलग पहचान बना चुके हैं,सांसद सुनील कुमार सिंह:आशुतोष

hansraj

उपायुक्त मेघा भारद्धाज ने डोमचांच प्रखंड व अंचल कार्यालय, रेफरल अस्पताल व सीएम प्लस टू उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किये, दिये जरूरी दिशा-निर्देश

jharkhandnews24

ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने मुख्यमंत्री को 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीयता लागू करने एवं पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने के लिए दी बधाई

hansraj

जहर खाने से महिला की स्थिति गंभीर. रेफर

hansraj

Leave a Comment