May 17, 2024
Jharkhand News24
Other

राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोड़ादाहा के छात्र-छात्राओं ने मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर निकाली प्रभात फेरी।

Advertisement

राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोड़ादाहा के छात्र-छात्राओं ने मिजिल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर निकाली प्रभात फेरी।

झारखंड न्यूज 24 संवाददाता संजय गोस्वामी फतेहपुर

मंगलवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय घोड़ादाहा के छात्र-छात्राओं एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा मीजल्स रूबेला टीकाकरण को लेकर गाँव घोड़ादाहा आदिवासी टोला गांव में प्रभात फेरी निकाली। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने रूबेला जागरुकता को लेकर के कई सारे नारे लगाए। मौके पर बच्चों द्वारा नारा लगाया गया “हम सब का एक ही सपना, मीजल्स रूबेला मुक्त हो झारखंड अपना टीका जरूर लगवाएंगे मेजिल्स रूवेला भगाएंगें।” प्रभात फेरी का आयोजन विद्यालय के शिक्षिका आशा कुमारी मंडल के नेतृत्व में किया गया। प्रभात फेरी में सभी ने रूबेला टीकाकरण को लेकर जानकारी देने के लिए हाथ में स्लोगन एवं तख्ती लिखे हुए चल रहे थे। इस दौरान विद्यालय के शिक्षिका आशा कुमारी मंडल ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि 9 माह से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण कराना है। कहां की यह सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों आंगनवाड़ी में 12 अप्रैल से आरंभ होने वाला है सभी बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों को इस बीमारी की खतरे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गर्भावस्था के दौरान रूबैला वायरस के कारण गर्भ में पल रहे बच्चे का कई तरह के खतरे बने रहते हैं। रूबेला से ग्रस्त बच्चों में अंधापन, बहरापन, दिमागी कमजोरी एवं जन्मजात बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं । कहा की खसरा एक गंभीर बीमारी है इससे बच्चों में विकलांगता यहां तक की मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि कोई भी बच्चा खाली पेट इस बीमारी का टीका न लगवाए।
टीका लगाने के बाद अगर किसी तरह की घबराहट हो तो डॉक्टर को जरूर बताएं। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी मंडल, विद्यालय के शिक्षक सर्वेसर सोरेन, हासिम अंसारी, आइसीटी इंस्ट्रक्टर दिनेश सिंह , सहिया साथी बेलारानी सोरेन,बाल संसद,गांव के गणमान्य व्यक्ति एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Advertisement

Related posts

पोटका विधायक के हाथों नि:शुल्क बीज एवं खाद का हुआ वितरण

hansraj

वरिष्ठ समाजसेवी राम अवतार सिंह का हुआ निधन, अंत्येष्टि में सामाजिक राजनेता सहित सैकड़ो ग्रामीण हुए शामिल

jharkhandnews24

हरि नाम जपने से शरीर और मन दोनों पवित्र होता है:कमल कांति घोष

hansraj

झारखंड राज्य आजीविका पीआरपी, बीएपी संघ 16 एवं 17 जनवरी को काला बिल्ला लगाकर करेंगे कार्य 18 को विरोध प्रदर्शन

hansraj

पीएनबी मंडल कार्यालय बोकारो ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

reporter

ऑन-स्‍क्रीन दुश्‍मन, लेकिन ऑन-स्‍क्रीन दोस्‍त, ‘अलीबाबा एक अंदाज़ अनदेखा

reporter

Leave a Comment