May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा के 7 वें दिन साबी देवी के साथ तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू हुए शामिल

Advertisement

नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा के 7 वें दिन साबी देवी के साथ तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष अरुण साहू हुए शामिल

संवाददाता : बरही/ चौपारण

चौपारण प्रखंड के बच्छई पंचायत अंतर्गत ग्राम डुमरी में आयोजित नव दिवसीय शतचंडी महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा के 7 वें दिन मां साबी देवी के साथ तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष सह बरही विधानसभा के भावी विधायक अरुण साहू शामिल हुए तथा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

Advertisement

इसके बाद साबी देवी ने सभी श्रद्धालुओं व भक्तों और श्रोतागणों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब अत्यंत सौभाग्यशाली हैं जो निरंतर 7 दिनों से इस दिव्य व भक्तिमय माहौल में कथा श्रवण कर रहे हैं । इससे मन मे चल रही व्यथाएं शांत होती हैं और मन प्रसन्न होता है जिससे हम अपने जीवन में अच्छा महसूस करते हैं और अपने काम में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार बरही के सुख समृद्धि के लिए हमेशा प्रयासरत रहा है। सबसे पहले मेरे पति स्व. तिलेश्वर साहू जी ने बरही के विकास के लिए काम करना शुरू किया और अब उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने मेरा बेटा आप सबों के बीच आया है। मैं ईश्वर से कामना करती हूं कि इस नेक कार्य में आप उसका साथ दें और बरही के विकास में अपना योगदान दें।

वहीं टीएसएस अध्यक्ष  अरूण साहू ने मां साबी देवी की बातों का समर्थन करते हुए बरही के विकास के लिए अपना पूरे तन-मन से कार्य करने की बात कही। मौके पर टीएसएस के बच्छई पंचायत अध्यक्ष अशोक साव, सक्रिय युवा कार्यकर्ता मनोज साव, रंजीत गुप्ता, गणेश साहू, छोटन साव आदि अनेकों श्रद्धालु, भक्त व श्रोता उपस्थित थे।

Related posts

आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाड़ीह में चबूतरा निर्माण कराने की मांग

jharkhandnews24

शिक्षा और दहेज प्रथा को लेकर भुइयां समाज में संयुक्त रूप से बैठक.. प्रभात भुइयां

jharkhandnews24

महूँगाईकला हरली पथ का निरीक्षण करने पहुंचे सहायक अभियंता

jharkhandnews24

बेलाही पंचायत को करवाना है विकास,तो हर गरीब एवं असहाय को करना होगा मदद : आरती कौशल

jharkhandnews24

आखिर इस्लाम समुदाय क्यों मनाते है झाकियों सहित मुहरर्म की त्यौहार

jharkhandnews24

अरुण साहू अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ आदिशक्ति मां दुर्गा का किया दर्शन

jharkhandnews24

Leave a Comment