May 18, 2024
Jharkhand News24
Other

थाना परिसर में रामनवमी पूजा हेतु शांति समिति की बैठक संपन्न

Advertisement

भड़काऊ व अश्लील गाने नहीं बजाने का निर्देश:-थाना प्रभारी,विजय सिंह

झारखण्ड न्यूज 24,
टंडवा
कुन्दन पासवान

Advertisement

टंडवा (चतरा)थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता बीडीओ रंथु महतो व संचालन पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने द्वारा किया गया। शांति व्यवस्था सुचारू रूप बनाए रखने व अन्य समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य से इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बारी-बारी से सभी 13 लाइसेंसी व 18 गैर- लाइसेंसी पूजा समितियों से परिचय प्राप्त किया गया। वहीं इस दौरान बड़गांव मेला टांड का अतिक्रमण एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा करने की बातें विजय चौबे ने कही जिसपर स्थल निरीक्षण कर शीघ्र हीं समाधान करने का आश्वासन दिया गया। समितियों से राजनीतिक पोस्टर नहीं लगाने, वॉलिंटियरों को ड्रेस व आइडी कार्ड देने,जुलूस प्रदर्शन में भड़काऊ व अश्लील गाने नहीं बजाने समेत सुरक्षा व्यवस्था के अन्य पहलुओं को अपनाने की सलाह दिए। मौजूद कई लोगों ने सार्वजनिक स्थलों में बेखौफ होकर शराब पीने वाले शराबियों पर रोक लगाने के आग्रह पर प्रखंड पदाधिकारी रंथु महतो ने आमलोगों से रामनवमी पूजा तक सार्वजनिक स्थलों में शराब सेवन नहीं करने की अपील किया। वहीं इंस्पेक्टर ने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि नियमित गश्ती के दौरान सार्वजनिक व चिन्हित स्थानों की निगरानी की जाएगी जहां पकड़े जाने वाले शराबियों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कंनूनी करवाई किए जाने की बात कही। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों समेत सामाजिक कार्यकर्ता,पूजा समितियों के पदाधिकारी व साउंड संचालकों समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

नाबालिग के ब्लाइंड मर्डर कांड का पुलिस ने किया उद्भेदन, मासूम नाबालिग हत्यारा, अनमोल पांडे सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार,

hansraj

प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से अपनी समस्या एवं मुद्दों के साथ अब कर सकते हैं जिला प्रशासन से सीधी बात

hansraj

बाइक दुर्घटना में घायल युवक की मौत

hansraj

टांगराईन स्कूल में अभिभावकों ने शत प्रतिशत मतदान करने का लिया संकल्प

hansraj

reporter

सांसद एवं विधायक ने संयुक्त रूप से हाथीबिंधा पंचायत में विद्युत उपकेंद्र का किया उदघाटन

hansraj

Leave a Comment