May 19, 2024
Jharkhand News24
ब्रेकिंग न्यूज़

जज उत्तम आनंद हत्याकांड में CBI लेगी इंटरपोल की मदद, जांच एजेंसी ने झारखंड हाई कोर्ट को दी जानकारी

Advertisement

जज उत्तम आनंद हत्याकांड में CBI लेगी इंटरपोल की मदद, जांच एजेंसी ने झारखंड हाई कोर्ट को दी जानकारी

संवाददाता : रांची

Advertisement

जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। इसमें सीबीआई की ओर से अदालत में प्रगति रिपोर्ट सौंपी गई। सीबीआई की ओर से जानकारी दी गई कि इस मामले में इंटरपोल की सहायता ली जाएगी। इसके लिए भारत सरकार के मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स में आवेदन दिया गया है जो अब तक लंबित है. अदालत ने प्रगति रिपोर्ट देखने के बाद सीबीआई को चार हफ्ते का समय देते हुए 14 अक्टूबर को अगली तारीख दी है। झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में इस मामले पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सीबीआई की ओर से अदालत को यह जानकारी दी गई कि धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत के अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी। इंटरपोल से इस मामले में सलाह लेकर अनुसंधान को आगे बढ़ाया जाएगा। अदालत ने सीबीआई के पक्ष को सुनने के बाद मामले की सुनवाई चार हफ्ते के लिए स्थगित कर दी। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर निर्धारित की है इस दिन प्रगति रिपोर्ट पेश करने को कहा है। इससे पहले की सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि मामले में ट्रायल पूरा हो जाने के बाद आगे सीबीआई का अनुसंधान चल सकता है या नहीं। सीबीआई किस प्रावधान के तहत जांच जारी रखना चाहती है. सीबीआई की ओर से यह भी कहा गया था कि जज उत्तम आनंद हत्याकांड में वृहत षड्यंत्र को देखते हुए सीबीआई जांच जारी रख रही है. इस हत्याकांड मामले के दो अभियुक्तों को उम्र कैद की सजा दी गई है. धनबाद सीबीआई की विशेष अदालत ने 6 अगस्त को दोषी राहुल वर्मा और लखन वर्मा को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। इसके अलावा कोर्ट ने दोषियों पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। ट्रायल कोर्ट ने धनबाद डालसा को यह निर्देश दिया है कि दिवंगत जज उत्तम आनंद के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाया जाए।

Related posts

20 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

jharkhandnews24

समान नागरिक संहिता पर अमित शाह ने की पहली उच्च स्तरीय बैठक, शीर्ष अधिकारी शामिल

hansraj

भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकटों की बिक्री शुरू, सस्ते टिकटों के लिए हंगामा

hansraj

आंध्र प्रदेश ट्रेन हादसे के बाद 33 ट्रेनें हुई रद्द, कई ट्रेनों के रूट्स में किया गया बदलाव, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

hansraj

स्वर सरस्वती लता मंगेशकर का हुआ निधन, शोक में डूबा देश

jharkhandnews24

लातेहार में सीआरपीएफ जवान की मौत, खुद की राइफल से लगी गोली

hansraj

Leave a Comment