May 2, 2024
Jharkhand News24
कहानियाँजिला

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में किया गया साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन

Advertisement

आईसेक्ट विश्वविद्यालय में किया गया साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन

साइबर सुरक्षा के लिए जानकारी और सावधानी अहम : डॉ मुनीष गोविंद

Advertisement

08 जून 2022
हजारीबाग। मटवारी स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय सभागार में बुधवार को एनएसएस इकाई के बैनर तले साइबर जागरूकता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के एनएसएस अधिकारी डॉ रूद्र नारायण के स्वागत भाषण से हुआ। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता सीएस एंड आईटी विभाग की एचओडी चंदा प्रसाद ने बढ़ते साइबर अपराध से बचाव को लेकर कई अहम बातें बताई। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध की गतिविधियां आए दिन बढ़ती जा रही है। ऐसे में इससे बचाव का सबसे अहम तरीका सावधानी है, साथ ही इससे संबंधित जानकारियां रखना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस ओर लोगों में जागरूकता बढ़ाने की भी आवश्यकता है। कार्यक्रम के दरम्यान चंदा प्रसाद ने कहा कि लोगों को ओपन वाईफाई कनेक्ट करने से बचना चाहिए। व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन शेयर करने में सतर्कता बरतनी चाहिए। साथ ही ऑनलाइन गिफ्ट या नि: शुल्क मिलने वाले लाभ के प्रति सचेत रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट ब्राउज़र को अपडेट करते रहना भी आवश्यक है। साथ ही आवश्यकतानुसार ही इंटरनेट के कनेक्टिविटी में रहना चाहिए। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि साइबर सुरक्षा के लिए जागरुकता तो अहम है ही, साथ ही सावधानी बरतना भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि लगातार अखबारों या टीवी के माध्यम से साइबर अपराध की घटनाओं की बातें सामने आती रहती है। ऐसे में जागरूकता महत्वपूर्ण है। इसलिए आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से समय समय पर सेमिनार, वेबिनार व विभिन्न कार्यक्रमों के साथ साथ विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रमों के ज़रिए सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है। बताते चलें कि साइबर अपराध के शिकार होने पर cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एकेडमिक डॉ बिनोद कुमार, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ के अलावा विश्वविद्यालय के प्राध्यापक-प्राध्यापिकाओं‌ व कर्मियों के साथ साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे। मंच संचालन डॉ रोज़ीकांत जबकि धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय की एनएसएस अधिकारी प्रीति व्यास ने की।

Related posts

परिवार नियोजन अभियान पखवाड़ा को लेकर नारायणपुर सीएचसी में से निकाली गई जागरूकता रथ

hansraj

मार्खम कॉलेज में आरोग्यम बैंक के सौजन्य से लगाया गया रक्तदान शिविर

hansraj

राष्ट्रीय डेफ क्रिकेट टूर्नामेंट में ईस्ट जोन बनी उपविजेता

hansraj

खनन विभाग के खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है अवैध कारोबारियों में हड़कंप

jharkhandnews24

जेवर व्यवसायी हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे लोग

hansraj

भवनाथपूर प्रमुख व उप प्रमुख व उप मुखिया निर्वाचन के लिए तिथि निर्धारित

hansraj

Leave a Comment