May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

पाकुड़िया प्रखण्ड के कुल 3 परीक्षा केन्द्रों में 985 परीक्षार्थियों ने दी कदाचार व तनाव मुक्त अंग्रेजी भाषा की परीक्षा

Advertisement

पाकुड़िया प्रखण्ड के कुल 3 परीक्षा केन्द्रों में 985 परीक्षार्थियों ने दी कदाचार व तनाव मुक्त अंग्रेजी भाषा की परीक्षा

झारखंड न्यूज़ 24
पाकुड़िया/पाकुड़
मदन प्रसाद भगत

सोमवार को पाकुड़िया प्रखण्ड के तीनों परीक्षा केन्द्रों में कुल 988 में से 985 परीक्षार्थियों ने शांत माहौल में तनाव व कदाचार मुक्त अंग्रेजी भाषा की परीक्षा दी।बताया जाता है कि पाकुड़िया स्थित राजकीय कृत प्लस 2उच्च विद्यालय केन्द्र में कस्तुरबा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौकी साल, प्रोजेक्ट गनपुरा, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय, महुलपहाड़ी उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवम उत्क्रमित दुर्गापुर उच्च विद्यालय के कुल 475 में से 474 परीक्षार्थियों ने अंग्रेजी भाषा की परीक्षा तनाव रहित व शांत माहौल में दी। वहीं उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय पाकुड़िया केन्द्र में प्लस टू पाकुड़िया व उत्क्रमित उच्च विद्यालय फुलझिंझरी के कुल 397 में से 395 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में शामिल होकर कदाचार व तनाव मुक्त परीक्षा दी।जबकि प्रखण्ड मुख्यालय पाकुड़िया से 3 किलो मीटर दूर तेंतुलिया पंचायत के चौकी साल ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय केन्द्र में बनोग्राम तथा पलियादह उत्क्रमित उच्च विद्यालय के कुल 116 परीक्षार्थियों ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में शामिल होकर अंग्रेजी भाषा की परीक्षा तनाव एवम कदाचार मुक्त माहौल में दी।

Advertisement

बताते चलें कि पाकुड़िया उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आयशा रुक-सा, प्लस टू उच्च विद्यालय की हेड मिस्ट्रेस श्री मती टुडू, एवम चौकी साल उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राना साहू ने बोर्ड परीक्षा पूर्णतः शांत व कदाचार मुक्त माहौल में सोमवार को सम्पन्न होने पर सभी सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा परीक्षार्थियों को शुभ कामनाएं दी। पाकुड़िया प्रखण्ड के तीनों परीक्षा केन्द्रों पर दण्डाधिकारी के रुप में रोहित साह व कनीय अभियंता चंदन कुमार सहित पुलिस बल के जवान तथा सभी शिक्षक वृंद को परीक्षा को शांत व कदाचार मुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के दायित्व निर्वहन करने पर बहुत बहुत बधाई दी गयी।

Related posts

आंगनबाड़ी केंद्र गरजामो में बच्चों के बीच हुआ पोशाक वितरण, जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव हुए शामिल

jharkhandnews24

समाजसेवी केदार यादव ने मृतक अशफाक खान के परिजनों से किया मुलाकात

jharkhandnews24

प्रखण्ड के सात व पदमा के एक सड़क का जल्द होगा निर्माण, बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने प्रेस बयान जारी कर दी जानकारी

jharkhandnews24

चेचकप्पी गांव स्थित झारखंड इंटर हाई स्कूल में पांचवा वार्षिक उत्सव मनाया गया

jharkhandnews24

बरही से युवा तीर्थ यात्रियों का जत्था माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए रवाना

jharkhandnews24

रेन्बो स्कूल बरही में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के आदर्शों पर चलने का लिया संकल्प

jharkhandnews24

Leave a Comment