May 19, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

नए वर्ष में भी संगठित अपराधों व नक्सलवाद के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई – डीजीपी

Advertisement

नए वर्ष में भी संगठित अपराधों व नक्सलवाद के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई – डीजीपी

संवाददाता – हंसराज चौरसिया

रांची

Advertisement

झारखंड पुलिस के डीजीपी अजय कुमार सिंह ने कहा कि नए वर्ष (2024) में भी संगठित अपराधों और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी । नक्सलवाद और संगठित अपराधों के खिलाफ साल 2023 में झारखंड पुलिस को काफी सफलता मिली है इस दौरान जहां कई बड़े नक्सली गिरफ्तार किए गए । वहीं झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया । दूसरी ओर संगठित अपराध से जुड़े कई बड़े अपराधियों को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया है अजय कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड के विभिन्न जिलों से कुल 397 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया । वहीं झारखंड में सक्रिय संगठित आपराधिक गिरोह के कुल 248 अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसा। उन्होंने कहा कि आगे भी अपराधियों के खिलाफ सीसीए और जिला बदर करने की कार्रवाई जारी रहेगी । डीजीपी अजय कुमार ने बताया कि साल 2023 में साइबर अपराध के खिलाफ झारखंड पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है. साइबर अपराध से निपटने के लिए झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों और कर्मियों को विशेष ट्रेनिंग दी जा रही है, जो आगे चलकर का काफी कारगर साबित होगी । इस साल 834 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया , साथ ही बैंक अकाउंट में पांच करोड़ रुपये फ्रीज कराया गया । डीजीपी ने कहा अगर किसी थाने में आम जनता की समस्या नहीं सुनी जाती है, तो ऐसे में पीड़ित तुरंत वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दें उन्होंने कहा कि शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी । इसके अलावा जिन थाना के पुलिस पदाधिकारी आम लोगों की समस्याओं को नहीं सुनते हैं, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

रांची के मेन रोड में चलती कार अचानक धू-धू कर जलने लगी, मची अफरा-तफरी

jharkhandnews24

राजशरण शाही व याज्ञवल्क्य शुक्ल चुने गए अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री, 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन में दोनों करेंगे पदग्रहण

jharkhandnews24

पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चुनाव प्रचार के आखिरी दिन झोंकी ताकत, किया रोड शो

jharkhandnews24

झारखंड हाई कोर्ट में सीएम हेमंत सोरेन के वकील ने कहा- समन में नहीं है स्पष्टता, 13 अक्टूबर को ईडी रखेगी अपना पक्ष

jharkhandnews24

झारखंड के सभी सरकारी व निजी स्कूल 14 जून तक रहेंगे बंद, विभाग ने जारी किया आदेश

jharkhandnews24

रांची पहुंचे कांग्रेस के नए प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कहा- ईडी के डराने से नहीं डरेंगे झारखंडी

jharkhandnews24

Leave a Comment