May 18, 2024
Jharkhand News24
जिला

आयुक्त-सह-प्रेक्षक ने किया फॉर्म 6, 6A, 7 एवं 08 में प्राप्त कुल आवेदनों, उनका निराकरण एवं लंबित मामलों की समीक्षा

Advertisement

आयुक्त-सह-प्रेक्षक ने किया फॉर्म 6, 6A, 7 एवं 08 में प्राप्त कुल आवेदनों, उनका निराकरण एवं लंबित मामलों की समीक्षा

संवाददाता : हजारीबाग

मतदाता सूची प्रेक्षक-सह-उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में आज दिनांक 19 दिसंबर को प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में स्पेशल समरी रिवीजन 2024 के तहत डिस्पोजल आफ क्लेम एंड इआरओ ऑब्जेक्शन के निमित आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य पुर्ननिरीक्षण कार्यों में प्रगति लाना एवं चेकलिस्ट फॉर सेकंड विजिट ऑब्जर्वर के बिंदुओं का समय पर निष्पादन किया जाना से संबंधित रहा। बैठक में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल अंतर्गत आनेवाले सभी जिलों से उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारियों ने अपने जिलों के वर्तमान रिपोर्ट आयुक्त महोदया के समझ साझा किया।

Advertisement

जिसमें फॉर्म 6, 6A, 7 एवं 08 में प्राप्त कुल आवेदनों, उनका निराकरण एवं लंबित मामलों का जिक्र किया गया। जिन जिलों में अधिक समस्याएं लंबित है उनका 25 दिसंबर से पूर्व निराकरण करने का आदेश आयुक्त महोदया के द्वारा संबंधित अधिकारियों को दिया गया।

उक्त बैठक में आयुक्त के सचिव बासुदेव प्रसाद, बोकारो, कोडरमा, रामगढ़, चतरा, धनबाद एवं हजारीबाग अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के अपर समाहर्ता, शैलेश कुमार अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बेरमो, अनुमंडल पदाधिकारी सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी चतरा सुरेंद्र उरांव, संतोष गुप्ता अनुमंडल पदाधिकारी सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बगोदर-सरिया, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी गिरिडीह विशाल खलको, अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी कोडरमा संदीप कुमार, सिलवंत कुमार भुट्टा अनुमंडल पदाधिकारी-सह-निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी रामगढ़ संग अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

झारखंड राज्य में चल रहे कांग्रेस संगठन

hansraj

विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने हजारीबाग होमगार्ड मामले में दिया निर्देश

jharkhandnews24

सेवार्थ की हुई एक अहम बैठक

hansraj

सहयोगिनी संस्था ने चलाया माहवारी स्वच्छता दिवस किया किशोरियों को जागरूक 

hansraj

लोहरदगा ज़िला के विकास को लेकर झारखण्ड चैंबर गम्भीर: राजेश महतो

hansraj

जल्द होगी आरबीएसएस जिला कमिटी की घोषणा:धनंजय कुमार पुटूस

jharkhandnews24

Leave a Comment