May 20, 2024
Jharkhand News24
प्रदेश

सीएम हेमंत सोरेन ने पंचायती राज विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा

Advertisement

सीएम हेमंत सोरेन ने पंचायती राज विभाग की कार्य प्रगति की समीक्षा

कहा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाएं

रांची

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को पंचायती राज विभाग की अद्यतन कार्य प्रगति की समीक्षा की । निर्देश दिया कि राज्य के सभी पंचायत भवनों में प्रज्ञा केंद्र स्थापित होनी चाहिए । वर्तमान समय में राज्य में लगभग 20 हजार प्रज्ञा केंद्र कार्यरत हैं आने वाले दिनों में प्रज्ञा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 35 हजार तक करने का कार्य करें । मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्त ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में प्रज्ञा केंद्र स्थापित करना सुनिश्चित करें । सभी गांवों में प्रज्ञा केंद्र संचालित करें सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े, इस सोच के साथ प्रज्ञा केंद्रों को पूर्णरूपेण कार्यरत करें । आम जनता को जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, नया आधार कार्ड बनाना तथा आधार कार्ड में भूल सुधार आदि कार्य उनके निकटतम प्रज्ञा केंद्र में ही ससमय उपलब्ध कराया जा सके, इस लक्ष्य के साथ कार्य करें । अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगले 3 महीने के अंदर राज्य के सभी प्रज्ञा केंद्रों में बिजली, पानी, जनरेटर, इंटरनेट कनेक्टिविटी एवं सिक्योरिटी सहित अन्य जरूरी सुविधा हर हाल में उपलब्ध करायी जाए । प्रज्ञा केंद्रों के कार्यप्रणाली में सुधार हो यह सुनिश्चित करे । प्रज्ञा केंद्रों में कंप्यूटर कार्यरत रहेगा तभी सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने में सहूलियत होगी । प्रज्ञा केंद्रों में बैंक से संबंधित कार्य एवं पोस्ट ऑफिस से संबंधित कार्यों की सुविधा भी सुनिश्चित करायी जाए ।

Advertisement

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि राज्य में कार्यरत सखी मंडल की महिलाएं भी प्रज्ञा केंद्र संचालित कर सकें, इस निमित्त एक बेहतर कार्य योजना तैयार करें । राज्य सरकार डिजिटाइजेशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है प्रज्ञा केंद्रों के बेहतर संचालन से ही डिजिटलाइजेशन की सोच को साकार किया जा सकेगा । मुख्यमंत्री ने कहा की पंचायती राज विभाग 15वें वित्त आयोग की राशि का उपयोग भी सुनिश्चित करे । योजनाओं को पूर्ण करने निमित्त 15वें वित्त आयोग से बैकअप सपोर्ट लें । पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं का ससमय ऑडिट करने का कार्य भी सुनिश्चित की जाए ।

Related posts

सावन में पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए होगा खास इंतजाम, रांची उपायुक्त ने बैठक में दिये खास निर्देश

jharkhandnews24

कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय के पिता अरुण पांडेय का हुआ निधन

jharkhandnews24

युवा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल ने महागठबंधन की सरकार पर उठाए सवाल

hansraj

झारखंड के सभी सरकारी व निजी स्कूल 14 जून तक रहेंगे बंद, विभाग ने जारी किया आदेश

jharkhandnews24

पीएम मोदी और ओमान के सुल्तान के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता, भविष्य के लिए साझेदारी पर बनी सहमति

jharkhandnews24

बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट के बदले अब 125 यूनिट बिजली मिलेगी मुफ्त, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

jharkhandnews24

Leave a Comment