May 19, 2024
Jharkhand News24
जिला

गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव से जारी ED की पूछताछ

Advertisement

गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव से जारी ED की पूछताछ

रांची, देवघर व दुमका में भी छापेमारी, अवैध कमाई का मामला

गोड्डा

पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास पर भी ईडी ने दस्‍तक दी है। यहां भी ईडी की छापेमारी चल रही है। विधायक के तीन समर्थकों के अलग-अलग ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय की रेड जारी है।‌अल सुबह सात बजे ही चार अलग-अलग टीमों ने यहां छापेमारी शुरू की है। ईडी अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार किया है। विधायक प्रदीप यादव को सामने बैठाकर ईडी अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। छह माह पूर्व विधायक प्रदीप यादव के घर सहित उनके तीन सहयोगियों के ठिकानों में आयकर सर्वे हुआ था।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आयकर सर्वे के बाद ही प्रदीप यादव के घर पर ईडी की छापेमारी की तैयारी चल रही थी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ट्वीट कर यह बता चुके हैं कि आयकर सर्वे में अवैध कमाई का खुलासा हुआ है। लिहाजा अब इस पर ईडी का फंदा कसेगा।

Advertisement

गोड्डा में पहली दफा पहुंची है ईडी की टीम

गोड्डा में पहली बार ईडी की छापेमारी हो रही है। इसमें विधायक प्रदीप यादव के अलावा उनके समर्थक राजस्व कर्मचारी मनोज अकेला, पीएचइडी के ठेकेदार सह होटल कारोबारी श्यामाकांत यादव और विधायक के निजी सचिव देवेंद्र पंडित के आवास में ईडी और सीआरपीएफ छापेमारी कर रही है।

रांची व देवघर में मौजूद है ईडी की टीम

गोड्डा के अलावा रांची व देवघर में प्रदीप यादव से जुड़े अन्‍य ठिकानों में भी ईडी की कार्रवाई जारी है। इन ठिकानों में रांची के चार व देवघर के आठ ठिकाने शामिल हैं। यहां सुबह आठ बजे से छापेमारी चल रही है। रांची में प्रदीप यादव के करीबी शिवकुमार यादव के चेशायर होम रोड के समीप स्थित आवास पर भी ईडी की टीम पहुंची हुई है।

Related posts

योगी की राह पर चली झारखंड सरकार, रांची हिंसा मामले में 33 पत्थरबाजों के फोटो वाला पोस्टर जारी

hansraj

13 वर्षीय राइफल शूटर नवरतन सृष्टि बाला का उत्कृष्ट प्रदर्शन, ऑल ओवर इंडिया रैंकिंग में प्राप्त की 23वाँ स्थान

jharkhandnews24

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से हजारीबाग के पूर्व सांसद डॉ. यदुनाथ पाण्डेय ने की औपचारिक मुलाकात

jharkhandnews24

सोनल पांडे को उपायुक्त ने किया सम्मानित

hansraj

जन वितरण डीलरों के साथ बैठक नवनिर्वाचित मुखिया द्वारा किया गया

hansraj

इटखोरी प्रखंड के कई बूथों पर मनाया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का शहादत दिवस।

hansraj

Leave a Comment