May 19, 2024
Jharkhand News24
जिलाप्रखंड

औद्योगिक नगरी टंडवा में बड़े पैमाने पर हॉस्पिटल की व्यवस्था हो:-मुखिया संघ अध्यक्ष सुबेष राम

Advertisement

बेरोजगारी की समस्या पर मुखिया संघ एकजुट,

रोजगार बहाल हेतु चतरा उपायुक्त को सौंपा जाएगा मांग पत्र

Advertisement

झारखण्ड न्यूज24,
संवाददाता-कुन्दन पासवान

टंडवा:-(चतरा)औद्योगिक नगरी टंडवा में बेरोजगार युवकों की समस्याओं को लेकर टंडवा प्रखंड के सभी मुखिया चिंतित नजर में। इस गंभीर समस्याओं को मध्यनजर रखते हुए टंडवा प्रखंड के सभी मुखिया एकजुट होकर समस्या का निदान हेतु शनिवार को टंडवा नगर भवन में एक बैठक आयोजित किया गया।बैठक की अध्यक्षता टंडवा मुखिया संघ अध्यक्ष सुबेश राम एवं संचालन मुखिया किसुन राम ने किया।बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में चतरा जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अरविंद सिंह मौजूद हुवे।इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के मुखिया मौजूद होकर बेरोजगारी एवं अन्य समस्याओं पर विचार विमर्श किया।जिसमें प्रत्येक पंचायत के विभिन्न समस्याएं एवं प्रखंड में व्याप्त समस्याओं पर विशेष चर्चा परिचर्चा किया।बैठक में गहरा मंथन करते हुए मुख्य रुप से मगध एवं आम्रपाली कोल परियोजना जैसे सीसीएल कंपनियों से विस्थापित एवं प्रभावित क्षेत्रों में व्याप्त बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए चतरा उपायुक्त एवं सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी से मिलकर प्रखंड मुखिया संघ के नेतृत्व में एक ज्ञापन सौंपकर एक कमेटी बनाने का आग्रह किया जाएगा।आगे मुखिया संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि टंडवा में एशिया महादेश का सबसे प्रसिद्ध कंपनियां जैसे एनटीपीसी एवं मगध- आम्रपाली कोल परियोजना जैसी विभिन्न कंपनियां कार्यरत है फिर भी यहां किसी प्रकार का बीमारी के उचित इलाज के लिए अस्पताल की व्यवस्था नहीं है।जिससे प्रत्येक दिन क्षेत्र के कई लोग बीमारी से ग्रसित होकर उनकी मौत हो जा रहा है। साथ हीं इस क्षेत्र में बड़ी तादात पर घटनाएं होती रहती है जिसका प्राथमिक उपचार करने के बाद एंबुलेंस से रांची हजारीबाग भेजा दिया जाता है।जाते-जाते रास्ते में हीं मरीज दम तोड़ देता है इस प्रकार अनेकों समस्याओं को लेकर टंडवा मुख्य संघ ने अतिशीघ्र चतरा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल बनाने का मांग करेंगे। साथ हीं टंडवा मुखिया संघ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया ने एकता का परिचय देते हुए बैठक की समाप्ति की गई। बैठक में मुख्य रूप से नावाडीह उर्फ तेलियाडीह पंचायत मुखिया महावीर साहू, मिश्रौल मुखिया सुबेष राम,कोयद मुखिया किशुन राम,कल्याणपुर पंचायत मुखिया महेश मुंडा, कासियाडीह पंचायत मुखिया सरिता कुमारी,बेंती पंचायत मुखिया सरिता देवी, गाड़ीलोंग पंचायत मुखिया शबिदा खातून,राहम मुखिया विश्वजीत उरांव,मुखिया पति सुभान मियां समेत सभी मुखिया मौजूद थे।

Related posts

मानसरोवर पब्लिक स्कूल में अंतरराष्ट्रीय प्रशंसा दिवस एवं अंतरराष्ट्रीय गौरैया दिवस मनाया गया

jharkhandnews24

पूर्व विधायक मनोज यादव के नेतृत्व में भाजपाइयों ने सुनी पीएम मोदी के मन की बात का 101वां संस्करण

jharkhandnews24

सिलिंग पंखा गिरने से बच्चा गंभीर रूप से जख्मी. रेफर

hansraj

बरकट्ठा में चल रही नौ दिवसीय हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन. गाजे बाजे के साथ नगर भ्रमण

jharkhandnews24

धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल ने किया

jharkhandnews24

बारदेश्वेर शिव मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कलश यात्रा में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

hansraj

Leave a Comment